Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उस्मान ख्वाजा के लिए लगाई अंब्रेला फील्डिंग और रॉबिनसन ने किया बोल्ड, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें उस्मान ख्वाजा के लिए लगाई अंब्रेला फील्डिंग और रॉबिनसन ने किया बोल्ड, वीडियो हुआ वायरल
, सोमवार, 19 जून 2023 (14:07 IST)
इंग्लैंड ने Stuart Broad स्टुअर्ट ब्रॉड (68/3) और Ollie Robinson ओली रॉबिनसन (55/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहले एशेज़ टेस्ट की पहली पारी में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 386 रन पर ऑलआउट कर दिया।हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी एक दिलचस्प वाक्ये के बाद ऑलआउट हुई जिसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

usman Khawaja उस्मान ख्वाजा और Pat Cummins पैट कमिंस की जोड़ी 400 रनों की ओर बढ़ रहे थे तभी बेन स्टोक्स ने ख्वाजा का बहुमूल्य विकेट लेने के लिये अजीबोगरीब फील्ड सजाई। बेन स्टोक्स ने 3 खिलाड़ी ऑफ साइड और 2 खिलाड़ी ऑन साइड में ख्वाजा के लिए लगा दिए। वह कवर्स के क्षेत्र के छह फील्डरों को 30 गज़ के दायरे में ले आये। ख्वाजा ने Robbinson रॉबिनसन की गेंद को आगे बढ़कर फील्डरों के ऊपर से खेलना चाहा लेकिन इस प्रयास में वह बोल्ड हो गये।इस विकेट का वीडियो ट्विटर पर खासा वायरल हुआ।
ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने अंतिम तीन बल्लेबाजों को मात्र 14 रन के अंदर पवेलियन भेज दिया। रॉबिनसन ने कमिंस और नेथन लायन का विकेट लिया, जबकि ब्रॉड ने स्कॉट बोलैंड को चलता किया। पहली पारी में 393/8 का स्कोर खड़ा करने वाली इंग्लैंड ने इसी के साथ सात रन की बढ़त भी बना ली। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक 141 रन बनाये। उन्होंने अपनी 321 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाये। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 66 रन की, जबकि ट्रैविस हेड ने 50 रन की पारी खेली। कैमरन ग्रीन और पैट कमिंस ने 38-38 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 311/5 के स्कोर से की। ख्वाजा ने मोईन अली को एक छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। कैरी ने भी जेम्स एंडरसन को दो चौके जड़े, लेकिन तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गये। छह विकेट गिरने के बावजूद सलामी बल्लेबाज ख्वाजा अच्छी लय में दिख रहे थे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान कमिंस ने पिच पर उनका साथ दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को 350 रन के पार ले जाते हुए सातवें विकेट के लिये 44 रन की साझेदारी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब मैच हारने के डर से चेन्नई में विश्वकप मैच नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान