Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
, बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (10:04 IST)
सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सुपर स्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व मंगलवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वे अपने पिता के साथ हैं जो गंभीर रूप से बीमार हैं।
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि स्टोक्स के पिता गेड को सोमवार को जोहान्सबर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर है।
 
बयान में साथ ही कहा गया कि स्टोक्स टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। साथ ही आग्रह किया गया कि स्टोक्स और उनके परिवार की निजता का ख्याल रखा जाए।
 
अभी हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि पिता की खराब तबीयत से चार मैचों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला के पहले मैच में स्टोक्स की उपलब्धता पर असर पड़ेगा या नहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC Test रैंकिंग में भारत की बल्ले-बल्ले, विराट के साथ Team India भी नंबर 1