इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दर्द को महज एक भाव बताकर संकेत दिया है कि वह भारत के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेंगे हालांकि उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की जरूरत को माना।भारतीय कप्तान शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों के बाद चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। चौथे टेस्ट के आखिरी दिन स्टोक्स और उनकी टीम एक घंटा पहले मैच खत्म करना चाहते थे लेकिन भारतीय टीम ने इनकार कर दिया।
स्टोक्स ने रविवार को दर्द के बावजूद 11 ओवर डाले। सीरीज में 140 ओवर डाल चुके कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा , मेरे नहीं खेलने की संभावना नहीं के बराबर है । मैं हमेशा अपना सब कुछ देने की कोशिश करूंगा।उन्होंने कहा , मेरी चोट बदतर नहीं हुई है और उम्मीद है कि जल्दी इससे उबरकर आखिरी टेस्ट खेल सकूंगा। मैने हरफनमौला के तौर पर अपना काम किया है और इस सप्ताह कुछ ज्यादा हो गया।
उन्होंने कहा , गेंदबाजी करना आसान नहीं है। अभी दर्द है लेकिन मैं कोशिश करता रहूंगा । मैं सभी गेंदबाजों से कहता हूं कि दर्द सिर्फ एक भाव है।स्टोक्स ने इस श्रृंखला में खूब गेंदबाजी की है और अभी तक सर्वाधिक 17 विकेट ले चुके हैं। मैनचेस्टर में उन्होंने पारी में पांच विकेट चटकाने के अलावा शतक भी लगाया था।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में तरोताजा गेंदबाजों की जरूरत होगी।उन्होंने कहा , हमने इतने लंबे समय तक मैदान पर रहकर काफी गेंदबाजी की। सभी थक गए हैं। हम सबका आकलन करेंगे और अगले दो तीन दिन के आराम के बाद फैसला लेंगे। हमें देखना होगा कि कुछ नये गेंदबाजों को शामिल किया जाये लेकिन यह फैसला मैच के पास ही लेंगे। (भाषा)