Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खून-पानी एक साथ नहीं तो एशिया कप में पाकिस्तान से मैच क्यों, मोदी सरकार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asaduddin Owaisi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 28 जुलाई 2025 (22:14 IST)
Parliament Session : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी कहा कि सरकार कहती है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकती है। आतंकवाद और बातचीत नहीं हो सकती तो मेरा सवाल केंद्र सरकार से है कि फिर जिन इंसानों को बैसरन घाटी में मारा गया था, क्या आपका जमीर इजाज़त देता है कि आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे। हम पानी नहीं दे रहे हैं तो क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं? मैं तो वह मैच नहीं देख सकता। 
क्या इस हूकुमत में इतनी हिम्मत है कि उन 26 मरने वालों को फोन करके कहे कि देखो हमने ऑपरेशन सिंदूर का बदला ले लिया है, अब तुम पाकिस्तान का मैच देखो। ये दुख की बात है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने बहावलपुर में हमला कर दहशतर्गी के दिल पर हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर में मिली जीत के बाद देश के लोगों में जुनून पैदा हो गया था। लेकिन अफ़सोस है कि सरकार ने इसका फायदा नहीं उठाया। 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज और ISI का मकसद है कि भारत को कमजोर किया जाए। अगर हमको इन ताकतों को कमजोर करना है तो देश में इत्तेहाद को बरकार रखना पड़ेगा। अगर हम बुलडोज़र के जरिए या जबरन या मज़हब के ज़रिए किसी को निशाना बनाएंगे तो हम उन पड़ोसी मुल्क के दहशतगर्द कहीं कामयाब न हो जाए।

व्हाइट हाउस में बैठा एक गोरा करेगा युद्धविराम की घोषणा 
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उस देश (संयुक्त राज्य अमेरिका) का राष्ट्रपति पाकिस्तान के सेना प्रमुख को आमंत्रित करते हैं और उनके साथ भोजन करते हैं, जिसके भाषण से हमारे लोग मारे गए थे... व्हाइट हाउस में बैठा एक 'गोरा' भारत के युद्धविराम की घोषणा करेगा? क्या यही आपका राष्ट्रवाद है?" Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य प्रदेश में बाघ की दहाड़ बरकरार