Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने खलील अहमद का लोहा माना

हमें फॉलो करें टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने खलील अहमद का लोहा माना
, बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (19:12 IST)
तिरुवनंतपुरम। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुधवार को कहा कि टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण कभी इतना अधिक मजबूत नहीं लगा और युवा खिलाड़ी खलील अहमद के शामिल होने से इसे और मजबूती मिली है।
 
 
विंडीज के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में अरुण ने कहा, ‘हमारे पास काफी अच्छी तेज गेंदबाजी चौकड़ी है। और साथ ही बैंच स्ट्रैंथ भी काफी मजबूत है।’ 
 
विंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील को तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरुण ने खलील की जमकर तारीफ की। 
 
उन्होंने कहा, ‘खलील काफी रोमांचक दावेदार नजर आता है। उसमें पैनापन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का कौशल है। वह काफी रोमांचक खिलाड़ी है।’
 
खलील ने विंडीज के खिलाफ मुंबई में चौथे एकदिवसीय मैच में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसके कारण 378 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम 153 रन पर ढेर हो गई। 
 
बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए अरुण ने कहा कि तेज गेंदबाजी में बैंच स्ट्रैंथ के कारण टीम प्रबंधन के लिए गेंदबाजों को रोटेट करना और उनके काम के बोझ का प्रबंधन कर पाना आसान हो गया है।
 
गेंदबाजी कोच ने आलोचना का शिकार महेंद्र सिंह धोनी का भी बचाव करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।
 
अरुण ने कहा, ‘वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके स्ट्राइक करने की क्षमता को सभी देख सकते हैं। उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा किया है। वह काफी अनुभवी हैं और मुझे यकीन है कि मौके मिलने पर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’
 
यह पूछने पर कि क्या विंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अंबाती रायुडू के प्रदर्शन को देखते हुए यो-यो फिटनेस टेस्ट पर प्रदर्शन को अहमियत दी जाएगी? अरुण ने कहा कि फिटनेस साबित करना अनिवार्य है।
रायुडू यो-यो टेस्ट में विफल रहने के कारण इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम से बाहर हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मौजूदा श्रृंखला में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और पिछले मैच में शतक जड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई जिम्मेदारी के कारण पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेलेंगे मिसबाह उल हक