Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

भुवनेश्वर कुमार की ट्रोलिंग पर गुस्सा हो गई उनकी पत्नी, कह डाले यह शब्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें Harshal Patel
, गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (17:57 IST)
भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपुर नागर अपने पती की आलोचना पचा नहीं पा रही है। इस कारण उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में मध्यमगति के गेंदबाज को ट्रोल करने वालों पर अपना गुस्सा उतारा।

उन्होंने लिखा कि आजकल लोग इतने खाली हो गए हैं कि नफरत और ईर्ष्या फैलाने के अलावा उनको कोई काम नहीं है। मेरा उन सबको यह सुझाव है कि उनके सोचने से और ना ही उनके अस्तित्व से किसी को फर्क नहीं पड़ता। इस कारण इस समय को खुद को बेहतर बनाने के लिए लगाएं। हालांकि इसकी गुंजाइश कम दिखती है।

कई मैचों से महंगे साबित हो रहे हैं भुवनेश्वर कुमार

एशिया कप में भारत के सुपर 4 मैचों में हार का अहम कारण बने भुवनेश्वर कुमार का अंतिम ओवर में रन लुटाने का क्रम जारी है।

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में 19 रन देने के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी उसी गलती को दोहराया था। श्रीलंका के खिलाफ 17 रन देने के बाद मैच में औपचारिकता बची थी।

अंतिम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही अपने कमाल के प्रदर्शन से भुवनेश्वर कुमार एशिया कप में सबसे ज्यादा (11) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हों लेकिन हर फैन को पता है कि एशिया कप से बाहर होने में भुवी का एक अहम योगदान था।

अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट जरूर लिये लेकिन टीम को उनसे दबाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन दिए जिससे आस्ट्रेलिया 209 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा।

19वें ओवर में लगातार महंगे साबित हो रहे भुवनेश्वर कुमार ने कुल 4 ओवरों में 52 रन दिए। उनकी अंतिम ओवर की गेंदबाजी से विशेषज्ञ से लेकर फैंस तक चिंता में है।कुछ फैंस ने भुवनेश्वर और उनके 19वें ओवर को लेकर गजब की ट्रोलिंग की थी जिससे नुपुर भड़क उठी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2023 में पहली बार भारत आयेगी मोटो जीपी विश्व चैंपियनशिप