मेलबोर्न। खराब फॉर्म से गुजर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज निक मैडिनसन को कुछ राहत देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भी टीम में बरकरार रखा गया है और इसी के साथ बिना किसी बदलाव के मेजबान टीम इस मैच के लिए उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इसकी पुष्टि की है। मैडिनसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से 3 टेस्ट पारियों में 0, 1 और 4 रन बनाए थे और उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उनकी टीम में मौजूदगी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
स्मिथ ने हालांकि कहा कि मेलबोर्न में सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और जैक्सन बर्ड की तिकड़ी भी अब तरो-ताजा हैं।
उन्होंने कहा कि हमने टीम में ऑलराउंडर को शामिल किया है, क्योंकि गेंदबाजों पर काम का काफी दबाव था। पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। (वार्ता)