Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब सफेद गेंद की क्रिकेट में भी Bazball, मक्कलम ने ले लिया जिम्मा

ECB ने मक्कलम को सीमित ओवर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

हमें फॉलो करें अब सफेद गेंद की क्रिकेट में भी Bazball, मक्कलम ने ले लिया जिम्मा

WD Sports Desk

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (12:57 IST)
इंग्लैंड एडं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मक्कलम को सीमित ओवर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। वह पहले से ही टेस्ट टीम के प्रमुख कोच हैं।

मक्कलम ने मंगलवार को ईसीबी के नए तीन साल के करार को स्वीकार किया है और वह 2027 तक एकदिवसीय विश्व कप तक टीम के कोच रहेंगे। हालांकि सफेद गेंद क्रिकेट में उनका कार्यकाल आधिकारिक रूप से जनवरी 2025 में भारत दौरे शुरू होगा। तब तक मार्कस ट्रेस्कोथिक टीम के अंतरिम मुख्य कोच बने रहेंगे। उनकी पहली बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी होगी।
ईसीबी ने इससे पहले जुलाई में एकदिवसीय और टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीमित ओवर के प्रमुख कोच मैथ्यू मॉट को पद से हटा दिया था। इस पद के लिए रिकी पोंटिंग, ओएन मॉर्गन और ऐंडी फ़्लॉवर भी दावेदार थे।

इस अवसर पर मक्कलम ने कहा, “मैने टेस्ट टीम के साथ अपने समय को इन्जॉय किया और अब मैं सफेद गेंद की चुनौती के लिए भी तैयार हूं। मैं जॉस और उनकी टीम के साथ एक मजबूत टीम बनाने के लिए उत्साहित हूं। इंग्लैंड क्रिकेट में अपार प्रतिभा है और मैं उनको सहयोग करने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरा लक्ष्य है कि ऐसा टीम माहौल बनाया जाए जिससे हम उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रखें।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

400 मीटर ट्रैक में ब्रॉन्ज जीतने वालीं दीप्ति के मां बाप हैं दिहाड़ी मजदूर