Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रायन लारा ने बाथरूम में बिताए थे करियर के 5 दिन, विवियन रिचर्ड्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा [Video]

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brian Lara

WD Sports Desk

, शनिवार, 19 जुलाई 2025 (17:09 IST)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) की क्रिकेट यात्रा बहुत ही दिलचस्प और प्रेरणादायक रही है। जब लारा ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा, तब वेस्टइंडीज टीम पहले से ही बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई थी। लेकिन लारा ने अपनी मेहनत और खेल के जुनून से खुद को साबित किया और क्रिकेट की दुनिया में एक नई पहचान बनाई। हाल ही में, लारा ने विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) के साथ अपनी पहली मुलाकात और डेब्यू टेस्ट मैच के बारे में कुछ खास बातें शेयर कीं।

 
बाहर फेंका बैग 
लारा ने बताया, “मुझे बोर्ड से एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि मैं टेस्ट टीम में हूं और मुझे अगले दिन सुबह 9 बजे प्रैक्टिस के लिए रिपोर्ट करना था। मैंने सोचा कि मैं जल्दी पहुंचकर थोड़ा प्रैक्टिस कर लूं, तो मैं अपने भाई के साथ क्वींस पार्क ओवल पर पहुंच गया। फिर कुछ देर में टीम आई और सबके साथ मैं ड्रेसिंग रूम में गया। यह थे मेरे हीरो – विव रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हेन्स और मैल्कम मार्शल। ये सभी मेरे लिए बड़े सितारे थे।"

लारा के लिए यह पल एकदम नया था, लेकिन एक मजेदार घटना ने इसे और भी खास बना दिया। जब लारा ड्रेसिंग रूम में जाने लगे, उनका बैग बाहर उड़ा और सब सामान बिखर गया। लारा ने यह बताते हुए कहा, "मैंने जल्दी से बैग समेटा और ड्रेसिंग रूम में वापस गया। जहां मैंने अपना बैग रखा, वहीं पर सर विवियन रिचर्ड्स अपना बैग रखते थे। शायद उन्हें ये पसंद नहीं आया, और उसके बाद मैंने अपने पहले 5 दिन ड्रेसिंग रूम के बाथरूम में ही बिताए।"
 
बचपन की यादें: रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री
लारा ने अपने बचपन का एक और मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह और उनके भाई 1975-76 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रेडियो पर वेस्टइंडीज की क्रिकेट कमेंट्री सुनते थे। लारा ने कहा,
 
“हमारे घर में तीन कमरे थे, और हमारे पिता हमें सिर्फ पहले सेशन की कमेंट्री सुनने की इजाजत देते थे। उसके बाद, स्कूल होता था और सोने की जरूरत थी। लेकिन मैं और मेरे भाई रात को जागकर रेडियो पर क्रिकेट की कमेंट्री सुनते थे, और यह बहुत रोमांचक होता था।"
 
लारा का रिकॉर्ड: एक मिसाल
ब्रायन लारा ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों में 34 शतक बनाए और वेस्टइंडीज को कई शानदार जीत दिलाईं। वनडे में भी उनके नाम 19 शतक हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट में गोल्डन धमाका: इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहन मैदान में उतरेंगे गेल-पोलार्ड