Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छोटे रनअप से तेज गेंदबाजी के कारण बुमराह चोटिल होते रहेंगे : होल्डिंग

हमें फॉलो करें छोटे रनअप से तेज गेंदबाजी के कारण बुमराह चोटिल होते रहेंगे : होल्डिंग
, बुधवार, 13 मई 2020 (20:05 IST)
मुंबई। वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा कि छोटे रनअप के कारण बल्लेबाजों को बुमराह की गेंद की गति का अंदाजा लगाने में परेशानी होती है लेकिन वह इसे लंबे समय तक जारी नहीं रख सकते। मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और एंडी रॉबर्ट्स के साथ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की प्रसिद्ध चौकड़ी बनाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा बुमराह के पास छोटे रनअप से पिच पर गेंद को तेजी से पटकने की खास क्षमता है।
 
‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ कार्यक्रम में 68 साल के होल्डिंग ने कहा, ‘बुमराह पिच पर तेजी से गेंद को पटकते है। छोटे रनअप के साथ यह उन्हें विशेष बनाता है। बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंद को पढ़ना मुश्किल हो जाता है।’ उन्होंने कहा कि इसके अपने फायदे है लेकिन इसका नुकसान भी है। 
 
उन्होंने कहा, ‘बुमराह को लेकर मेरी जो समस्या है मैने उन्हें बता दिया है। मैंने उन्हें आखिरी बार मैंने उन्हें इंग्लैंड में देखा था। इतने छोटे रनअप और इतनी मेहनत को वह कितने समय तक जारी रख पाएंगे। उनका शरीर भी इंसान का है, वह मशीन नहीं है।’ 
 
बुमराह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण चार महीने तक मैदान से बाहर रहे। उन्होंने इस साल जनवरी में वापसी की थी। होल्डिंग ने कहा कि बुमराह और मोहम्मद शमी भारत के खास तेज गेंदबाज है और यह ‘सिर्फ गेंद की गति’ के कारण नहीं है।
 
उन्होंने कहा, ‘गति का होना जरूरी है लेकिन यह तभी कारगर है जब इस पर नियंत्रण हो और इन दोनों का नियंत्रण है। शमी बहुत लंबे कद के नहीं है, वह बहुत फुर्तीले भी नहीं है लेकिन तेज गेंद फेंकते है। उसके पास नियंत्रण है और वह गेंद को थोड़ा स्विंग भी करते है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में 2023 एकदिवसीय विश्व कप खेलना ‘अंतिम लक्ष्य’ : वॉर्नर