Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में 2023 एकदिवसीय विश्व कप खेलना ‘अंतिम लक्ष्य’ : वॉर्नर

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत में 2023 एकदिवसीय विश्व कप खेलना ‘अंतिम लक्ष्य’ : वॉर्नर
, बुधवार, 13 मई 2020 (19:50 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि पिछले तीन साल में से दो साल क्रिकेट से दूर रहने कारण वह काफी फिट महसूस कर रहे है और उनका ‘आखिरी लक्ष्य’ भारत में 2023 में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप में खेलना है।
 
कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां रूकी हुई है और इससे ऑस्ट्रेलिया का आगामी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भी प्रभावित होगा। दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल तक निलंबित होने वाले वॉर्नर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट) से कहा, ‘पिछले तीन साल में लगभग दो साल मैं मैदान से दूर रहा हूं। 
 
जब आपकी उम्र बढती है तो अभ्यास और खेलने में परेशानी आती है लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं है। मैं अभी खुद को सबसे ज्यादा फिट (पहले की तुलना में) महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं ऐसे ही फिट रहा और विकेटों के बीच दौड़ना जारी रखा तो क्या पता आगे क्या हो। वह (2023) विश्व कप मेरा अंतिम लक्ष्य है।’ (भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MS Dhoni की इस उदासी का कारण क्या है? क्यों साक्षी के सामने चुप रहते हैं?