Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केपटाउन में हाहाकार, 'विराट सेना' की फजीहत...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cape Town
, गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (20:05 IST)
केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां पहला टेस्ट मैच शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होने
जा रहा है लेकिन उसके पहले यहां जो 'तमाशा' हो रहा है, उसने पूरी क्रिकेट बिरादरी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। केपटाउन में इन दिनों पानी को लेकर ठीक उसी तरह का हाहाकार मचा हुआ है, जैसा पिछले साल महाराष्ट्र में मचा था। जिस होटल में टीम इंडिया रूकी हुई है, वहां के प्रबंधन ने खिलाड़ियों से साफ कह दिया है कि वे नहाने के लिए सिर्फ 2 मिनट ही पानी का उपयोग करें..

केपटाउन दक्षिण अफ्रीका के खूबसूरत शहरों में शुमार है। यहां पर सूखा पड़ा हुआ है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। नौबत तो खून-खराबे तक पहुंचने जा रही है, ऐसे में क्रिकेट के लिए पानी बहाना यहां के लोगों को रास नहीं आ रहा है और वे सड़कों पर उतर आए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को पैसा कमाना है और यहां के लोगों को पानी बचाना है। ऐसे में तकरार होना स्वाभाविक है। टीम इंडिया को इस सूखे से कोई लेना-देना नहीं है और वह तो क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचक दावत देने की गरज से यह टूर कर रही है, जिसमें उसे 3 टेस्ट मैच के अलावा 5 वनडे मैच और 3 टी20 मुकाबले खेलना है।
webdunia
दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का को दूसरे हनीमून (स्विट्‍जरलैंड के बाद) ले गए हैं, लेकिन उन्हें भी इसका अहसास नहीं था कि केपटाउन भयानक सूखे का सामना कर रहा है। कोहली को इसका अहसास तब हुआ, जब होटल मैनेजमेंट ने उन्हें पानी बरबाद न करने की नसीहत दी। होटल वालों ने यह भी कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी नहाने के लिए सिर्फ 2 मिनट तक अपने बाथरूम का नल खोलें...
 
विराट कोहली ही नहीं अनुष्का समेत टीम के सभी खिलाड़ी पानी के हाहाकार के कारण सकते में हैं। उन्हें नहीं मालूम था कि यहां आकर उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ेगा। भारतीय टीम प्रबंधन से बाकायदा होटल प्रबंधन ने बातचीत करके कहा कि खिलाड़ी पानी को बरबाद न करें..
webdunia
केपटाउन में ताजा स्थिति यह है कि यहां पानी को लेकर झगड़े तक हो रहे हैं। यहां के कुछ सामाजिक संगठनों ने स्थानीय प्रशासन को कहा है कि पानी की गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां पर जितने भी खेल आयोजन होने वाले हैं, उनका स्थान बदल दें। ठीक उसी तरह जैसा पिछले साल भारत में आईपीएल मैचों के दौरान मुंबई में होने वाले मैचों का स्थान बदला गया था।

सनद रहे कि गत वर्ष महाराष्ट्र में भीषण सूखा पड़ा था और लातूर समेत कई स्थानों पर ट्रेन के जरिए पानी  पहुंचाया गया था। मुंबई में भी पानी का संकट था और ऐसे में क्रिकेट मैदान को तरबतर करने का पुरजोर  विरोध हुआ था। बीसीसीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इन मैचों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया  था।
webdunia
कुछ ऐसा ही हाल केपटाउन में है। यहां पर लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और यही कारण है कि क्रिकेट मैचों को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। हालात इतने बदतर हैं कि न्यूलैंड्‍स जहां पर 5 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरु होने जा रहा है, वहां की पिच भी पानी के लिए तरस गई है। सूखी पिच होने की वजह से इसमें उछाल नहीं होगा और यह स्पिनरों को मदद करेगी।

केपटाउन से ही भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरे की शुरुआत करेगी और यहीं पर खत्म करके घर लौटेगी। टीम इंडिया इस दौरे में जो पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने वाली है, उसमें से एक वनडे (7 फरवरी) और एक टी20 मैच 24 फरवरी को केपटाउन में ही खेला जाने वाला है। इस तीसरे टी20 मैच के साथ ही भारतीय टीम का दौरा खत्म होगा।
webdunia

चूंकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नई-नई शादी हुई है लिहाजा वे अनुष्का को हसरतों के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ले गए हैं। विराट ही नहीं शिखर धवन की पत्नी और बच्चा, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी केपटाउन में मौजूद हैं। विराट ने तो यहां पहुंचते ही समुद्र किनारे की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी, लेकिन पानी को लेकर सभी क्रिकेटरों ने अपनी जुबां पर ताला ठोंक रखा है।

केपटाउन में पानी को लेकर स्थितियां कितनी विकराल रूप ले चुकी हैं कि सोशल मीडिया में बाकायदा पानी की बचत करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जो पर्यटक केपटाउन आ रहे हैं, उनसे अपील की जा रही है कि वे पानी की बचत करें।
webdunia

बहरहाल, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को केपटाउन में सबसे बड़ी राहत ये मिल रही है कि वे यहां के मार्केट में आसानी से आ-जा रहे हैं। भारत में ये क्रिकेटर आजादी से नहीं घूम सकते क्योंकि जहां भी जाते हैं, वहां प्रशंसक इन पर टूट पड़ते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका में ऐेसे हालात नहीं है।

जब टीम केपटाउन पहुंची, तब नए साल के जश्न पर सड़क किनारे ड्रम बज रहे थे। सड़क पर घूमने के लिए निकले विराट और शिखर इन ड्रमों की धुन पर खुद को नाचने से नहीं रोक सके। विराट कोहली भी अनुष्का के साथ खरीददारी कर रहे हैं। यहां उन्हें खरीददारी करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है और न ही क्रिकेट प्रशंसक उन्हें परेशान कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'घर के शेर, विदेशों में ढेर' का ठप्पा मिटाने उतरेगा भारत