Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'घर के शेर, विदेशों में ढेर' का ठप्पा मिटाने उतरेगा भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
केपटाउन , गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (15:03 IST)
केपटाउन। उपमहाद्वीप की शीर्ष टीम भारत शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के साथ जब विदेशी सरजमीं पर 12 टेस्ट के अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो उसका लक्ष्य विदेशी सरजमीं पर भी अपना दबदबा बनाना होगा।
 
भारत के कड़े 2018-19 सत्र की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्टों के दौरे से होगी जबकि इसके बाद उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरों पर भी जाना है। यह सत्र भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिनके सामने विदेशी सरजमीं पर भारत के प्रदर्शन में सुधार करने की चुनौती है। इसके लिए हालांकि भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों पर काफी निर्भर करेगी।
 
दुनिया की नंबर 1 टीम भारत ने दूसरे स्थान की टीम दक्षिण अफ्रीका पर मजबूत बढ़त बना रखी है और अगर टीम को टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ता है तो भी वह अपनी शीर्ष रैंकिंग नहीं गंवाएगी। कोहली की टीम के लिए हालांकि यह सिर्फ अंक और रैंकिंग से जुड़ी श्रृंखला नहीं है।
 
मेजबान दक्षिण अफ्रीका को अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण से उम्मीद है कि वह भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर देगा लेकिन लगातार 9 श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है कि वह किसी भी हालात में जीत दर्ज कर सकती है। भारत ने इन 9 में से 6 श्रृंखला स्वदेश में जीती जबकि 2 श्रीलंका और 1 विंडीज में अपने नाम की जहां हालात उसके अनुकूल थे। भारत ने पिछली श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 में गंवाई थी, जब उसे 4 टेस्टों की श्रृंखला में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
 
दक्षिण अफ्रीका में हालांकि भारत का रिकॉर्ड काफी खराब है, जहां उसने 6 में से 5 श्रृंखला गंवाई हैं जबकि 1 ड्रॉ रही। भारत ने 1992 से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले 17 टेस्टों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है। टीम ने 1 जीत 2006-07 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में जबकि 1 2010-11 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दर्ज की।
 
भारत ने हालांकि पिछले 2 दौरों पर दक्षिण अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम ने 2010-11 में श्रृंखला ड्रॉ कराई जबकि 2013-14 में उसे कड़ी टक्कर देने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। भारत की 2013-14 टीम के 13 खिलाड़ी मौजूदा टीम के सदस्य हैं, जो काफी अनुभव हासिल कर चुकी है और जीत दर्ज कर रही है।
 
जहां तक इस आयोजन स्थल का सवाल है तो न्यूलैंड्स में 4 टेस्टों में भारतीय टीम कभी जीत दर्ज नहीं कर पाई और इस दौरान उसे 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। अब देखना यह होगा कि कोहली की टीम एक कदम आगे बढ़ पाती है या नहीं, जो मेहमान कप्तान का दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर सिर्फ तीसरा टेस्ट होगा। इस बार भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम है।
 
यहां सूखे की स्थिति के बावजूद न्यूजीलैंड्स का घसियाला विकेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पहले टेस्ट के विकेट को देखते हुए भारत कम से कम 3 गेंदबाजों के साथ उतरेगा और ऐसे में भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को मौका मिलने की संभावना है। वायरल बीमारी के कारण रवीन्द्र जडेजा का खेलना संदिग्ध है और इससे अंतिम एकादश में एकमात्र स्पिनर के स्थान के लिए रविचन्द्रन अश्विन का दावा मजबूत होता है।
 
भारत फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकता है जबकि हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में मौका दिया जा सकता है। भारत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना बेहद कम है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिट घोषित हो चुके हैं और वे मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए पहले विकल्प होंगे। लोकेश राहुल को ऐसे में बाहर बैठना होगा। 
 
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद विदेशी अभियान के पहले ही मैच में उन्हें बाहर किए जाने की संभावना नहीं है। रोहित श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, जब भारत पिछली बार घसियाली पिच पर खेला था। लेकिन इसके बाद उन्होंने सभी प्रारूपों में 3 शतक के साथ अपना दावा मजबूत किया है।
 
भारत की तरह दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी चयन को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। डेल स्टेन को फिट घोषित किया गया है लेकिन इस तेज गेंदबाज का खेलना तय नहीं है। मेजबान टीम पिछले कुछ समय से 3 तेज गेंदबाजों और 1 स्पिनर के संयोजन के साथ उतर रही है जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज तेज गेंदबाजों का साथ दे रहे हैं।
 
कागिसो रबादा, वर्नन फिलेंडर और मोर्ने मोर्कल मेजबान टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि तेज पिच को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका भी अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहेगा। केटकीपर क्विंटन डिकॉक पैर की मांसपेशियों के खिंचाव से उबर चुके हैं और एकमात्र चिंता एबी डिविलियर्स की फिटनेस को लेकर है।
 
डिविलियर्स जिम्बाब्वे के खिलाफ कार्यवाहक कप्तान थे लेकिन तब से नियमित कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पूर्ण फिटनेस हासिल कर चुके हैं। डिविलियर्स अगर फिट होते हैं तो उन्हें मौका देने के लिए टीम ऑलराउंडर को बाहर कर सकती है।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पार्थिव पटेल में से।
 
दक्षिण अफ्रीका : फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, हाशिम अमला, तेम्बा बावुमा, थ्यूनिस डि ब्रुएन, क्विंटन डिकॉक, केशव महाराज, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, क्रिस मौरिस, वर्नन फिलेंडर, कागिसो रबादा और एंडिले फेहलुकवाओ।
 
समय : मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एफसी गोवा ने एटीके को 1-1 से बराबरी पर रोका