Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगले महीने त्रिनिदाद में शुरू होगी कैरेबियाई प्रीमियर लीग

हमें फॉलो करें अगले महीने त्रिनिदाद में शुरू होगी कैरेबियाई प्रीमियर लीग
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (14:18 IST)
टरूबा (त्रिनिदाद एवं टोबैगो)। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट अगले महीने शुरू होगा जिसके पहले दिन ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स का सामना गयाना अमेजन वॉरियर्स तथा मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स का सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट से होगा।
 
सीपीएल के मुख्य कार्यकारी डेमियन ओडोनो ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच 2 स्थानों पर किया जाएगा। इनमें से त्रिनिदाद एवं टोबैगो के टरूबा स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में 23 मैच खेले जाएंगे जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं, बाकी 10 मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेले जाएंगे।
कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप पड़ने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली टीमों में एक है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के शुरू में साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच खेला जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट मैच जीता जबकि तीसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है।
 
पिछले महीने ब्रिटेन पहुंचने पर 2 सप्ताह तक क्वारंटाइन पर रहने वाले कैरेबियाई क्रिकेटरों को वेस्टइंडीज लौटने के बाद टी-20 प्रारूप के अनुरूप ढलना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की तरह 6 टीमों का टूर्नामेंट सीपीएल भी खाली स्टेडियमों में जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा तथा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए इसमें कड़े नियमों का पालन किया जाएगा।
 
ओडोनो ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद जब खेल की वापसी हुई तो हमने देखा कि लोगों ने इसमें कितनी अधिक दिलचस्पी दिखाई। सीपीएल में लोगों की अधिक दिलचस्पी होगी, क्योंकि यह वापसी करने वाला पहला फ्रेंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लीजेंड्स शतंरज टूर्नामेंट में आनंद को मिली पहली जीत, गेलफांड को 2.5-0.5 से हराया