Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 23 April 2025
webdunia

लीजेंड्स शतंरज टूर्नामेंट में आनंद को मिली पहली जीत, गेलफांड को 2.5-0.5 से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vishwanathan Anand
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (12:53 IST)
चेन्नई। विश्वनाथन आनंद ने लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए 7वें दौर में इसराइल के बोरिस गेलफांड को 2.5-0.5 से हराकर लीजेंड्स ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। आनंद लगातार 6 हार के बाद अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी के सामने थे। यह भारतीय सोमवार की रात को शुरुआत में अच्छी स्थिति का फायदा नहीं उठाने के बावजूद टूर्नामेंट में अपनी पहली बाजी जीतने में सफल रहा।
उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए 45 चाल में जीत दर्ज की और दूसरी बाजी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर 49 चालों में उसे अपने नाम किया। आनंद ने इसके बाद 2012 की विश्व चैंपियनशिप के अपने चैलेंजर के खिलाफ तीसरी बाजी ड्रॉ खेली, जो 46 चाल तक चली।
 
मैगनस कार्लसन टूर में पदार्पण कर रहे आनंद ने कहा कि यह पहले 3 दिनों की तरह निराशाजनक नहीं रहा। जीत दर्ज करने से अच्छा लग रहा है। इस जीत से पूर्व विश्व चैंपियन 6 अंक के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गया है। वेहंगरी के पीटर लेको (5 अंक) और चीन के नंबर 3 डिंग लीरेन (3) से आगे हैं। 8वें दौर में उनका मुकाबला लीरेन से होगा।
 
विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने पीटर स्विडलर को 2.5-1.5 से हराकर अपनी बढ़त मजबूत कर दी। अन्य मैचों में रूस के इयान नेपोमनियाची ने लेको को 3-2, नीदरलैंड्स के अनीस गिरी ने लीरेन को 2.5-1.5 से और उक्रेन के वेस्ली इवानचुक ने रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक को 3-1 से हराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन गोल्फ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित