Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन गोल्फ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Australian Open Golf
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (10:13 IST)
मेलबोर्न। गोल्फ ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और अगर इसका आयोजन होता भी है तो 2021 के शुरुआती महीनों से पहले नहीं हो पाएगा।
ALSO READ: गोल्फ की दुनिया बहुत अलग ही दुनिया होती हैं : टाइगर वुड्स
इस टूर्नामेंट का आयोजन मेलबर्न के किंगस्टन हेल्थ गोल्फ क्लब में होना था, जो कोविड-19 महामारी के कारण बंद है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का 105वां टूर्नामेंट नवंबर में खेला जाना था।
 
गोल्फ ऑस्ट्रेलिया के परिचालन प्रबंधक साइमन ब्रूकहाउस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई ग्रीष्मकालीन सत्र के आखिर में जनवरी, फरवरी या मार्च में संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि यह सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण समय है और इस वैश्विक महामारी की अनिश्चितता ने भविष्य की तिथियों का निर्धारण करना अधिक मुश्किल बना दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निर्णायक टेस्ट मैच में बारिश बनी 'खलनायक', इंग्लैंड का इंतजार बढ़ा, ब्रॉड की धड़कनें तेज