Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निर्णायक टेस्ट मैच में बारिश बनी 'खलनायक', इंग्लैंड का इंतजार बढ़ा, ब्रॉड की धड़कनें तेज

हमें फॉलो करें निर्णायक टेस्ट मैच में बारिश बनी 'खलनायक', इंग्लैंड का इंतजार बढ़ा, ब्रॉड की धड़कनें तेज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 27 जुलाई 2020 (22:38 IST)
मैनचेस्टर। तेज बारिश तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में 'खलनायक' की भूमिका अदा कर रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का चौथा दिन लगातार हो रही बारिश से धुल गया। इसकी वजह से इंग्लैंड का सीरीज जीतने का इंतजार एक और दिन बढ़ गया है। हालांकि मैच के पांचवें दिन मौसम साफ होने की भविष्यवाणी की गई लेकिन इस भविष्यवाणी पर कोई ज्यादा भरोसा नहीं कर रहा है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि मुझे आप सिर्फ 45 ओवर दे दें, मैं वेस्टइंडीज की पारी को समेट दूंगा। ब्रॉड इसलिए भी बेताब दिखाई दे रहे हैं क्योंकि वे अपने 500 टेस्ट विकेट हासिल करने से केवल 1 विकेट दूर हैं। 
 
ब्रॉड ने पहली पारी में 14 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं। यदि कल मैच नहीं होता है तो ब्रॉड को पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त में होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा।
webdunia
रविवार को इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रनों पर घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 10 रन बनाए थे और उसे अभी जीत के लिए 389 रन बनाने हैं। क्रेग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
 
मैच के चौथे दिन का स्वागत सुबह बारिश ने किया और यह झड़ी ऐसी लगी कि उसने थमने का नाम ही नहीं लिया। जब लंच के बाद भी बारिश जारी रही तब अम्पायरों को चौथे दिन के खेल रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी।
 
इस निर्णायक टेस्ट मैच में अब 1 दिन का खेल बाकी है। अगर कल भी बारिश नहीं होती है तो इंग्लैंड की पूरी कोशिश जल्द आठ विकेट निकालने की होगी ताकि सीरीज जीती जा सके। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज अब या तो मैच हारेगा या फिर ड्रॉ कराएगा।
 
मेहमान टीम यही दुआ कर रही है कि आज जैसा मौसम कल भी बना रहे ताकि मैच ड्रॉ हो सके। सीरीज ड्रॉ होने की स्थिति में विजडन ट्रॉफी वेस्टइंडीज के पास रहेगी क्योंकि उसने इंग्लैंड से आखिरी घरेलू सीरीज जीती थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुबई ने स्‍वीकारी IPL-2020 की मेजबानी, BCCI ने लिखा था ECB को पत्र