Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK : होटलों में रहेगी ऑफर की भरमार

हमें फॉलो करें INDvsPAK : होटलों में रहेगी ऑफर की भरमार
, शनिवार, 17 जून 2017 (20:28 IST)
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कल लंदन में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले बार और रेस्तरां भी क्रिकेटप्रेमियों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरह की पेशकश कर रहे हैं।
 
इस मैच के लिए विशाल स्क्रीन, छूट के लिए कुछ विशेष घंटे और अगर आप नतीजे की भविष्यवाणी कर दो या फिर भारतीय टीम की जर्सी में पहुंचो तो मुफ्त ड्रिंक की भी पेशकश की जा रही है। पुणे में आयरिश विलेज, टॉस एंड फॉर सीजन्स आदि अलग-अलग तरह की पेशकश कर रहे हैं।
 
अन्य शहरों के रेस्तरां और बार भी इस मौके का फायदा उठा रहे हैं। दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित 'पियाली-द करी बिस्त्रो' डिस्काउंट कोड 'ब्लीडब्लू' में कई ऑफर दे रहा है। भारत जब भी विकेट लेगा तो रेस्तरां 5 प्रतिशत की छूट देगा जो अधिकतम 20 प्रतिशत तक होगा।
 
यहां लीला एम्बियंस कनवेन्शन होटल ने क्रिकेटरों के नाम पर विशेष अनलिमिटेड पैकेज निकाला है। इसमें 'कोहलीज इलेवन' में अनलिमिटेड इम्पोटर्डि ड्रिंक्स और अनलिमिटेड स्नैक्स 3,000 रुपए में मिलेंगे। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंभीर पर लगा चार मैच का प्रतिबंध