Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, बारिश बिगाड़ सकती है खेल
बर्मिंघम , रविवार, 4 जून 2017 (08:12 IST)
बर्मिंघम। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं लेकिन इस हाईवोल्टेज मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले के दिन सुबह और दोपहर में बारिश की आशंका जताई गई है। इंग्लैंड में इस समय हो रहे क्रिकेट मैच बारिश से प्रभावित हैं।
 
ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को होगी भारत-पाक की जंग
बर्मिंघम में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच भी बारिश के कारण धुल गया था। मैच के बीच में बारिश आने से ओवरों की संख्या 46 की गई थी। न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 291 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में तीन विकेट पर 53 रन बनाये थे कि फिर बारिश आने के कारण मैच धुल गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया