Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुजारा को 100वें टेस्ट पर भारतीय टीम से मिला गार्ड ऑफ ऑनर, खिलाड़ियों से मिली बधाईयां (Video)

हमें फॉलो करें पुजारा को 100वें टेस्ट पर भारतीय टीम से मिला गार्ड ऑफ ऑनर, खिलाड़ियों से मिली बधाईयां (Video)
, शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (14:29 IST)
नई दिल्ली: भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को 100वां टेस्ट खेलने की उपलब्धि पर भारतीय टीम से ढेरों बधाई मिलीं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से शुक्रवार को जारी एक वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,“मैं पुजारा को बधाई देना चाहूंगा। देश के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। जो तुमने किया है वो बहुत लोग नहीं कर सकते। मैं जानता हूं कि इसके लिये तुमने अपना बहुत कुछ दिया है। हमें तुम्हारी सफलता पर गर्व है। अन्य क्रिकेटरों की तरह तुम्हें भी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा लेकिन तुम उससे उभरकर आये, इसके लिये तुम्हें बधाई।”
 
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पुजारा का 100वां मैच है। पुजारा से पहले सिर्फ 12 भारतीय क्रिकेटरों ने 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 73 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं।
भारत के लिये 164 टेस्ट खेलने वाले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,“पुजारा, तुम्हें मैंने पहली बार उस रणजी मैच में देखा था जहां तुमने रन बनाये थे और कर्नाटक को हराया था। अब यह (रन बनाना) तुम्हारी आदत हो चली है। पिछले एक दशक में तुमको उभरते हुए देखना मेरा सौभाग्य रहा है। इतने लंबे समय तक खेलने के लिये बहुत ज़िद और दृढ संकल्प की जरूरत होती है। तुमने हमेशा टीम को ऊपर रखा जिसपर तुम गर्व कर सकते हो। तुम्हें मेरी शुभकामनाएं, आशा है कि तुम आगे की लड़ाई का भी आनंद लोगे।”
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा,“यह एक बहुत ही विशेष खिलाड़ी का बहुत ही विशेष दिन है। पुज्जी, तुम्हें 100वें टेस्ट के लिये बधाई। तुम्हारा सफर दृढ़ता से भरा रहा है। तुमने हमेशा मुश्किलों से उभरकर वापसी की है। तुम इसी के लिये जाने जाते हो। मैं तुम्हें बधाई देता हूं और उम्मीद है कि तुम इस पल का आनंद लोगे। यह सिर्फ तुम्हारे लिये नहीं बल्कि तुम्हारे परिवार के लिये भी एक बड़ा पल है, उन लोगों के लिये जिन्होंने हमेशा तुम्हारा समर्थन किया है। भारत के लिये 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि है और आशा करता हूं कि तुम इसका आनंद लोगे।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन में किया था बड़ा खुलासा