Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन में किया था बड़ा खुलासा

हमें फॉलो करें चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन में किया था बड़ा खुलासा
, शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (12:12 IST)
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया था कि भारतीय क्रिकेटर इंजेक्शन लेते हैं और 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं।
 
शर्मा ने कहा था कि नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के बाहर अपने डॉक्टर हैं, जो उन्हें शॉट्स देते हैं ताकि उन्हें बड़े टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट माना जा सके।
 
शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहं की लड़ाई थी। उन्हें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया थे। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया था।
 
बीसीसीआई ने हाल में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था।
चित्र सौजन्य : चेतन शर्मा ट्विटर अकाउंट

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला