बेंगलुरु। दुनिया के स्टार क्रिकेटरों में शुमार वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल ने फिर एक महिला पत्रकार के साथ कथित तौर पर 'बदतमीजी' की और बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
टाइम्स ऑफ लंदन की पत्रकार चार्लोट एडवर्ड्स ने आईपीएल-9 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से खेल रहे गेल का साक्षात्कार किया और इस दौरान गेल ने बेहद खराब और अशोभनीय व्यवहार किया।
महिला पत्रकार ने इस बारे में लिखा कि गेल ने मुझसे पूछा कि अब तक कितने अश्वेत पुरुषों के साथ मेरा अफेयर रहा। मैं कुछ जवाब देती कि इससे पहले ही गेल ने कहा कि वह इस बारे में मुझसे शर्त तक लगा सकते हैं।
महिला के अनुसार, 36 वर्षीय गेल ने कहा कि मैं काफी अच्छा दिखता हूं और इसी वजह से 10 हजार महिलायें मेरे पास आ चुकी हैं। पत्रकार के अनुसार, गेल ने इसके बाद कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है, लेकिन इन शब्दों से साफ है कि गेल को अपने पुरुषत्व को लेकर खासा गुमान है।
गेल ने पत्रकार के साथ महिला अधिकारों के बारे में कहा कि यह समानता से कहीं अधिक है। महिला के मुताबिक, गेल ने कहा कि महिला जो चाहें, कर सकती हैं। जमैका की महिलाएं काफी बातें करती हैं। वे आपको जानने देती हैं कि कैसा समय बिताना चाहती हैं।
वेस्टइंडीज के गेल ने कहा कि यदि आपके घर में बच्चा पैदा होता है तो महिला को खाना बनाने की जरूरत नहीं है। हम बाहर से खाना खरीद कर खा सकते हैं। यदि महिला दफ्तर में काम करती हैं तो पति-पत्नी को शेयर करना चाहिए और जो घर पहले पहुंचे, वह खाना बनाए। गेल ने आगे कहा कि महिलाएं अपने पति को खाना बनाकर भी खुश कर सकती हैं।
गेल ने बिग बैश लीग के दौरान एक अन्य महिला पत्रकार मेल मैकलॉफलिन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी। उन पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी ठोका गया था। गेल ने हाल में अपनी बेटी का नाम 'ब्लश' रखा है। (वार्ता)