Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशेज में करारी हार के बाद इंग्लैंड के मुख्य और सहायक कोच की हुई छुट्टी

Advertiesment
हमें फॉलो करें England cricket board
, शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (15:50 IST)
लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से मिली 0-4 की हार के बाद क्रिस सिल्वरवुड को मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया है।आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए जल्द ही अंतरिम व्यवस्था की घोषणा की जाएगी।

सिल्वरवुड को 2019 में गेंदबाजी कोच से मुख्य कोच के रूप में पदोन्नत किया गया था। उन्होंने तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड को कोचिंग देने वाले ट्रेवर बेलिस की जगह कोच बनाया गया था।सिल्वरवुड की कोचिंग में इंग्लैंड ने 2021 में खेले अपने 15 टेस्ट में से सिर्फ चार में जीत हासिल की। इस दौरान टीम ने एशेज सीरीज में हार का स्वाद चखा।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि कोच के रूप क्रिस ने अपने कार्यकाल को सफल बनाने के पूरी कोशिश की । वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं। उनके कार्यकाल में खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने समान रूप से उनके साथ काम करने का आनंद लिया।

"क्रिस के कार्यकाल में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम को दुनिया में पहले और दूसरे स्थान पर पहुंचाया, जबकि उनके नेत्तृव में टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित कई सीरीज में जीत हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान बड़ी लचीलापन और सहानुभूति के साथ इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व किया है । इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद कहते हैं।'

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एंड्रयू स्ट्रॉस को वेस्टइंडीज दौरे के लिए एक कार्यवाहक कोच नियुक्त किया जाएगा और फिर इंग्लैंड को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए उपयुक्त कोचिंग ढांचे पर विचार करेंगे।"
webdunia

वहीं , इस संबंध में क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, "इंग्लैंड का मुख्य कोच बनना मेरे लिए एक सम्मान रहा है और मुझे अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ काम करने पर बहुत गर्व है। मैं उन सभी को मेरे समय के दौरान की गई कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

उन्होंने कहा,"पिछले दो साल बहुत डिमांड वाले रहे हैं, लेकिन मैंने वास्तव में टीम के साथ, रूटी और मोर्ग्स के साथ काम करके आनंद लिया और चुनौतियों को देखते हुए मुझे इस ग्रुप पर बहुत गर्व है।मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं और अब मैं अपने परिवार के साथ घर पर कुछ क्वालिटी टाइम बिताने और अगले अध्याय को अपनाने के लिए उत्सुक हूं।"

इंग्लैंड ने सहायक कोच थोर्पे को भी हटाया

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम की हाल ही में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से ० -4 से शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) सख्त रवैया अपनाते हुए कड़े फैसले लिए हैं। ईसीबी ने पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड के बाद शुक्रवार को ग्राहम थोर्प को भी सहायक कोच के पद से बर्खास्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि जाइल्स को गुरुवार और सिल्वरवुड को आज दोपहर उनके पद से हटाया गया था। थोर्प ने एक बयान में कहा, “ मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि इतने अच्छे खिलाड़ियों और कोचों के साथ काम किया, जिन्हें मैं जीवन भर अपना दोस्त मानूंगा। ”

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के अंतरिम प्रबंध निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने इस बारे में कहा, “ मैं इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में कई वर्षों तक काम करने के लिए ग्राहम को धन्यवाद देना चाहता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। बोर्ड वेस्ट इंडीज दौरे की तैयारियों की घोषणा समय आने पर करेगा। ”


कल ही एशले जाइल्स ने दिया था प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा

एशले जाइल्स ने इंग्लैंड टीम के एशेज प्रदर्शन की समीक्षा के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड (ईसीबी) बोर्ड की बैठक के बाद इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक के पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल अंतरिम आधार पर जाइल्स की जगह एंड्रयू स्ट्रॉस यह पद संभालेंगे, जबकि ईसीबी फुलटाइम रिप्लेसमेंट खोजने के लिए कोशिश जारी रखेगा।एशले जाइल्स कई समय तक कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस की कप्तानी में खेले भी थे।
webdunia

जाइल्स, जिन्होंने 2018 में स्ट्रॉस को टीम के निदेशक की भूमिका में सफल बनाया, ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना महामारी के साथ सामने आईं कई चुनौतियों को लेकर चुनौतीपूर्ण रहे हैं, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो बायो-बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) में खेलने से मानसिक रूप से थकान महसूस कर रहे हैं।

सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि जो रूट की कप्तानी भी खतरे में है हालांकि जो रूट का पिछला साल बतौर बल्लेबाज खासा अच्छा रहा था इस कारण चयनकर्ता उनसे कप्तानी से हटने के लिए नहीं कह पा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB में ही जाना पसंद करेंगे यूजी चहल, लेकिन यह तेज गेंदबाज घर पर करना चाहता है आराम