Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को बड़ा झटका, सबसे अनुभवी गेंदबाज हुआ बाहर

कंधा चोटिल होने के बाद वोक्स का इस मैच में गेंदबाजी करना संदिग्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chris Woakes

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (15:04 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स  ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी और अब उनके कंधे के खिसक गए।दिन के अंतिम क्षणों में वोक्स मिड ऑफ से एक गेंद का पीछा करते हुए बाउंड्री की ओर भागे, लेकिन गीले आउटफील्ड पर उनका हाथ फिसल गया और वह बाएं कंधे के बल गिर पड़े। वह जमीन पर ही दर्द से कराहते रहे और अपना कंधा पकड़कर बैठे रहे। इंग्लैंड के फिजियो बेन डेविस ने उनका तुरंत उपचार किया और वोक्स ने अपने स्वेटर को स्लिंग बनाकर ड्रेसिंग रूम की ओर वापसी की।

गुरुवार रात उनका स्कैन हुआ और यह बात सामने निकली।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भारत के खिलाफ मैच के पहले दिन बाएं कंधे में लगी चोट के बाद पांचवें टेस्ट के शेष खेल के दौरान निगरानी में रखा जाएगा। अभी वह चोट के कारण मैच में आगे भाग नहीं ले पाएंगे। श्रृंखला समाप्त होने के बाद उनकी आगे जांच की जाएगी। ’’

तेज गेंदबाज गस ऐटकिंसन ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे चोट के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं पता है, लेकिन देखने से तो यह ठीक नहीं लग रहा है। यह सीरीज का आखिरी मैच है और जब कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है, तो यह दुखद होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह गंभीर न हो। उन्हें टीम का पूरा समर्थन मिलेगा।''
वोक्स ने पहले दिन 14 ओवर गेंदबाज़ी की और एक विकेट लिया। उनके चोटिल होने के बाद इंग्लैंड को बचे हुए मैच में एक कम गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। इस सीरीज में उन्होंने अब तक 181 ओवर में 52.18 की औसत से 11 विकेट लिए हैं और मोहम्मद सिराज के साथ वे इकलौते तेज गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने सभी पांचों टेस्ट खेले हैं।वोक्स इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जबकि बाकी तेज गेंदबाज ऐटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जॉश टंग कुल मिलाकर सिर्फ 18 टेस्ट मैचों का अनुभव रखते हैं।

35 साल के क्रिस वोक्स का ना केवल यह सीरीज का अंतिम बल्कि करियर का भी अंतिम मैच हो सकता है।

ऐटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद इस सीरीज का अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी सीमा से आगे तक भी जाने को तैयार हैं।उन्होंने कहा, ''बिल्कुल, मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे सिर्फ एक ही मैच खेलना है, तो मैं पूरी ताकत झोंक सकता हूं।''

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान से हारकर वेस्टइंडीज ने T20I में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड