Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बल्लेबाजी क्रम में नहीं रुकेगा प्रयोग : आर. श्रीधर

हमें फॉलो करें बल्लेबाजी क्रम में नहीं रुकेगा प्रयोग : आर. श्रीधर
, शनिवार, 26 अगस्त 2017 (17:08 IST)
पल्लेकेल। भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर ने शनिवार को कहा कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में बल्लेबाजी में पतन के बावजूद बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग का सिलसिला रुकेगा नहीं।
 
श्रीधर ने तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि हम हर क्रिकेट मैच से कुछ सीखकर ही आगे बढ़ते हैं। पिछला मैच हमारे लिए सीखने का एक बड़ा सबक था। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की गलतियां आगे न दोहराई जाएं। हम हर मैच से शेष सीरीज के लिए कुछ न कुछ सीखते रहते हैं।
 
बल्लेबाजी क्रम में इस पतन के बाद प्रयोगों को लेकर पूछे जाने पर श्रीधर ने स्पष्ट किया कि प्रयोग जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रयोगों का सिलसिला रुकेगा नहीं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अन्य क्रम पर भी खेलने के अभ्यस्त हो जाएं ताकि जरूरत पड़ने पर वे मैच फिनिश करने की भूमिका को निभा सकें।
 
दूसरे वनडे में भारत एक समय बिना कोई विकेट खोए 109 रन बनाकर सुखद स्थिति में था लेकिन फिर 131 रन तक जाते-जाते उसने अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय ने इनमें से 6 विकेट झटके थे। भारत ने इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में कुछ प्रयोग किए थे जिसमें कप्तान विराट कोहली 5वें नंबर पर खेलने उतरे थे जबकि लोकेश राहुल तीसरे और केदार जाधव चौथे नंबर पर आए थे। 
 
यह तो भला हो पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बीच 8वें विकेट के लिए अविजित शतकीय साझेदारी का जिसकी बदौलत भारत ने मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली, वरना भारत को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द्रोणाचार्य' सूची से कटा हीरानंद कटारिया का नाम