Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को कहा अलविदा

हमें फॉलो करें वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को कहा अलविदा
, शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (21:07 IST)
वेलिंगटन। वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से अलविदा कह दिया है और उन्होंने अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के साथ 3 साल का करार किया है। एंडरसन के नाम वनडे में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड था जिसे दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने तोड़ा था।
एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींसटाउन में मात्र 36 गेंदों में शतक ठोंका था जबकि डिविलियर्स ने 1 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ ही जोहानसबर्ग में 18 जनवरी 2015 को 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उन्होंने तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के लिए 93 मैच खेले हैं। एंडरसन ने 49 वनडे में 1,109 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 13 टेस्ट मैच में 683 रन और 31 टी-20 में 485 रन बनाए हैं।
 
एंडरसन ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं और भी खेलना चाहता था लेकिन कई बार विभिन्न परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं और उस दिशा में ले जाती हैं जिसे आपने सोचा भी नहीं था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिए जो किया है, वो सराहनीय है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका टीम ने कोरोना टेस्ट पास किया, वनडे श्रृंखला रविवार से