Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक दौरे पर गए 6 वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स हुए कोरोना से क्लीन बोल्ड, रंगना हेराथ भी चपेट में

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाक दौरे पर गए 6 वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स हुए कोरोना से क्लीन बोल्ड, रंगना हेराथ भी चपेट में
, गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (13:07 IST)
कराची: वेस्टइंडीज़ का पाकिस्तान दौरा जारी रहना अब अनिश्चित नज़र आ रहा है। वेस्टइंडीज़ के पांच और सदस्यों का कोविड टेस्ट सकारात्मक आया है। पांचों खिलाड़ियों में शाई होप, अकील हुसैन और जस्टिन ग्रीव्स के साथ सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम फ़िज़िशियन डॉ अक्षय मानसिंह शामिल हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज़ ने पुष्टि की है कि सभी तीन खिलाड़ी शेष निर्धारित मैचों (एक टी20 और तीन एकदिवसीय) के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही जिन सदस्यों का कोविड टेस्ट सकारात्मक आया है उन्हें 10 दिनों के लिए अलग रहना पड़ेगा। उन्हें तब तक मुख्य समूह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक उनका कोविड टेस्ट नकारात्मक नहीं आता है।

एक बार जब टीम के सभी मेंबर का कोविड टेस्ट निगेटिव आ जाता है, तब क्रिकेट वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एक बैठक होगी, जिसमें इस दौरे के भविष्य पर चर्चा की जाएगी।
webdunia

इससे पहले भी वेस्टइंडीज़ के तीन खिलाड़ी कोविड संक्रमित होने के बाद टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं, जिसमें काइल मेयर्स, रॉस्टन चेज़ और शेल्डन कॉट्रेल का नाम शामिल था। वहीं डेवन थॉमस भी उंगली की चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो चुके हैं।

कुल मिला कर वेस्टइंडीज़ ख़ेमे में अब 6 खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। इसी के कारण फ़िलहाल यह कहना मुश्किल है कि वेस्टइंडीज़ का पाकिस्तान दौरा आगे बढ़ेगा या नहीं। वेस्टइंडीज़ के पास 13 खिलाड़ियों की सूची है जिनमें से उन्हें अपने वनडे और टी20 मैच के दौरान प्लेइंग-XI को चुनना पड़ेगा। इन खिलाड़ियों के बाहर होने से सबसे ज़्यादा वेस्टइंडीज़ का बल्लेबाज़ी क्रम प्रभावित हुआ है। अब टीम में सिर्फ़ निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग और शमार ब्रूक्स और डैरन ब्रावो सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच रंगना हेराथ कोरोना संक्रमित

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच रंगना हेराथ भी न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि टेस्ट टीम के नौ सदस्य, जिनमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल है, फिलहाल क्वारंटीन में हैं, क्योंकि वे सभी एक कोरोना ​​पॉजिटिव मरीज के निकट संपर्क में आए थे, जो उनके साथ मलेशिया से न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भर रहा था।

बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान ने एक बयान में कहा, “ हेराथ कोरोना पॉजिटिव हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ होने तक क्वारंटीन में रहेंगे। विमान में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति था और हेराथ के साथ हमारी टीम के कुछ सदस्य उसके निकट संपर्क में आए थे। एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारंटीन में जाने के लिए कहा गया। बाद में हुए कोरोना टेस्ट में हेराथ पॉजिटिव पाए गए। ”
webdunia

अकरम ने कहा, “ दस्ते के अन्य सदस्यों को अनिवार्य क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद आज से अभ्यास की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन बारिश के कारण अभ्यास सत्र नहीं हो पाया। अन्य सदस्य, जिन्हें क्वारंटीन के लिए कहा गया है, कोरोना नेगेटिव आने के बाद टीम के अन्य सदस्याें के साथ शामिल हो जाएंगे। ”

इस बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन के भी पेट की समस्या के कारण अस्वस्थ होने की जानकारी सामने आई है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच टौरंगा के बे ओवल में एक जनवरी से खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट नौ जनवरी को शुरू होगा। न्यूजीलैंड में क्वारंटीन नियमों में छूट के कारण बंगलादेश को कुछ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने का भी मौका मिलेगा। बीसीबी अधिकारियों ने बताया कि बंगलादेश क्रिकेट टीम पहले 22-23 दिसंबर और फिर न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 28-29 दिसंबर को दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो बोया वह काटा, विराट ने क्या किया था कुंबले के साथ, ट्विटर पर याद दिलाया फैंस ने