Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोनावायरस के कारण मिले ब्रेक ने एंडरसन के करियर को लंबा कर दिया : कोच रॉब अहमन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोनावायरस के कारण मिले ब्रेक ने एंडरसन के करियर को लंबा कर दिया : कोच रॉब अहमन
, शनिवार, 20 जून 2020 (17:33 IST)
लंदन। इंग्लैंड के दमखम और अनुकूलन कोच रॉब अहमन का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण मजबूरी में मिले विश्राम से टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर को एक-दो साल के लिए आगे बढ़ाने में मददगार होगा। 
 
एंडरसन उन 55 खिलाड़ियों के समूह में शामिल हैं जिन्हें 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के अभ्यास शिविर में शामिल होने के लिए कहा गया है। 37 साल के एंडरसन नेट्स पर सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए गेंदबाजी अभ्यास कर रहे है। 
 
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद खेल और अभ्यास की बहाली के बाद से एंडरसन के अभ्यास के दौरान प्रदर्शन पर अहमन नजर रख रहे है। 
 
अहमन से स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं एंडरसन के साथ बहुत निकट संपर्क में रहा हूँ। यहां तक ​​कि पिछले पिंडली की चोट से अच्छी तरह से उबर गए है और वह अपनी शारीरिक क्षमता में सुधार कर रहा है जो कि 37 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के लिए शानदार है।’ 
 
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एंडरसन पिछले कुछ समय से चोट से परेशान चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला में उनकी पिंडली में दर्द उठ गया था जबकि इस साल जनवरी में उन्हें चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के दौरे से वापस आना पड़ा था। 
 
अहमन ने कहा, ‘शारीरिक अभ्यास के दौरान उनकी कड़ी मेहनत और तैयारी को देखकर यह लगता है कि वह इन चीजों को लेकर कितने गंभीर है। वह समझते है कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो शायद अपने खेल को जारी नहीं रख पाएंगे।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लिएंडर पेस को लग रहा है कि 8वें ओलंपिक में खेलने का सपना साकार नहीं होगा