Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लिएंडर पेस को लग रहा है कि 8वें ओलंपिक में खेलने का सपना साकार नहीं होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लिएंडर पेस को लग रहा है कि 8वें ओलंपिक में खेलने का सपना साकार नहीं होगा
, शनिवार, 20 जून 2020 (16:59 IST)
कोलकाता। कोविड-19 महामारी के कारण टोकियो ओलंपिक सहित कई दूसरे टूर्नामेंटों के निलंबित होने के बाद दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को लग रहा है कि लगातार 8वें ओलंपिक में खेलने का उनका सपना साकार नहीं होगा। 
 
बुधवार को अपना 47वां जन्मदिन मनाने वाले पेस ने पहले कहा था कि 2020 सत्र और ओलंपिक उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी पूर्व नियोजित योजना पर पानी फेर दिया। पेस ने 'भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स : यंग लीडर्स फोरम' द्वारा आयोजित एक वेबिनार के दौरान कहा कि मैं वास्तव में ओलंपिक के बारे में चिंतित हूं, क्योंकि यह मेरे इतिहास व मेरी विरासत के लिए प्रासंगिक है। 
 
उन्होंने कहा कि मैं 'वन लास्ट रोर (आखिरी)' सत्र में था जिसका समापन टोकियो ओलंपिक के साथ होना था। लेकिन ओलंपिक को 2021 के लिए निलंबित कर दिया है और विश्व अर्थव्यवस्था भी नीचे की तरफ जा रही है। ऐसे में ओलंपिक के लिए कॉर्पोरेट प्रायोजक कैसे आएंगे? पेस ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए टीके (वैक्सीन) के बिना ओलंपिक का 2021 में भी आयोजन मुश्किल होगा। 
 
डेविस कप में 44 जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले पेस ने कहा कि जापानी खेल प्रशासन ऐसे में ओलंपिक का संचालन कैसे कर पाएगा, खासकर अगर यह बिना दर्शकों के हुआ तो? उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर स्टेडियम खाली रहा तो राजस्व कहां से आएगा? यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका हम सामना करेंगे। खेल इतना बड़ा व्यवसाय है, यहां ऐसे भी एथलीट हैं, जो सैकड़ों मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे फिर से पेशेवर सर्किट में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन खुलेगा तब मैं वापसी करूंगा। मैं उस 30 वर्षीय एथलीट की तरह लिएंडर का नया संस्करण रहूंगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौरव गांगुली की फाउंडेशन ने Covid-19 योद्धाओं की मदद की