Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीए ने की दिन-रात्रि टेस्ट के लिए ट्विलाइट टिकट कीमतों की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket Australia
ब्रिसबेन , बुधवार, 18 मई 2016 (21:30 IST)
ब्रिसबेन। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यहां गाबा में कॉमनवेल्थ बैंक दिन-रात्रि टेस्ट के लिए विशेष ट्विलाइट टिकटों की कीमतों का खुलासा किया है जिसमें वयस्कों का टिकट 20 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से शुरू होगा जबकि बच्चों का टिकट 10 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से होगा। फैमिली टिकट की शुरुआत 45 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से होगी।
ट्विलाइट टिकटों की शुरुआत सबसे पहले पिछले सत्र में एडीलेड में दिन-रात्रि टेस्ट के दौरान की गई थी। इन टिकटों के जरिए प्रशंसकों को पाकिस्तान के खिलाफ 15 से 19 दिसंबर के बीच होने वाले मैच के पहले 4 दिन अंतिम 2 सत्रों में गाबा में मैच देखने की स्वीकृति होगी।
 
अतिरिक्त टिकटों का यह विकल्प इसलिए रखा गया है जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि अधिक से अधिक प्रशंसक मैच के लिए पहुंचें। एडीलेड में पिछले साल ट्विलाइट टिकट लोकप्रिय हुए थे और यह पहले दिन-रात्रि टेस्ट के पहले 3 दिन बेचे गए कुल टिकटों का 14 प्रतिशत थे। एडीलेड में पहले दिन-रात्रि टेस्ट को स्टेडियम में 1,23,736 दर्शकों ने देखा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंद्रे रसेल की गैरमौजूदगी का असर नहीं पड़ेगा : होल्डर