Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हेलमेट पर नेक गार्ड पहनना अनिवार्य हो जाए तो भी कोई हैरानी की बात नहीं : लैंगर

हमें फॉलो करें हेलमेट पर नेक गार्ड पहनना अनिवार्य हो जाए तो भी कोई हैरानी की बात नहीं : लैंगर
, रविवार, 18 अगस्त 2019 (13:39 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी अगर भविष्य में हेलमेट पर ‘नेक गार्ड’ पहनना अनिवार्य हो जाएगा। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट में गर्दन पर एक बाउंसर लगने के बाद गिर गए थे। 
 
स्मिथ शनिवार को चौथे दिन 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर उनकी गर्दन के पीछे लग गई। यह गेंद 92.4 मील प्रति घंटे (148.7 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से फेंकी गई थी। 
webdunia
वह थोड़ी देर के लिए जमीन पर गिर गए और फिर बल्लेबाजी के लिए खुद को तैयार करने के लिए समय लिया। स्मिथ इसके बाद 3 पारियों में तीसरे शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 92 रन की पारी खेली। उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ के प्रतिबंध के बाद वापसी में एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की 251 रन की जीत में 144 और 142 का स्कोर बनाया था। 
 
सिडनी में 2014 के घरेलू शेफील्ड शील्ड मैच में बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी। इसके बाद सुरक्षा के लिए शुरू हुए ‘नेक गार्ड’ (गर्दन की सुरक्षा के लिए) लगाना शुरू किया गया। हालांकि स्मिथ बिना ‘नेक गार्ड’ के हेलमेट पहने हुए थे। 
 
लैंगर ने कहा, ‘आप कभी भी अपने खिलाड़ियों को इस तरह हिट होते हुए नहीं देखना चाहते हो, इसमें कोई शक नहीं है। इस तरह का झटका, हालांकि याद रहेगा।’ 
 
यह पूछने पर कि खिलाड़ियों के लिए क्या ‘नेक गार्ड’ को अनिवार्य बना देना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘मैंने आज तक महसूस नहीं किया था कि इन्हें अनिवार्य बना देना चाहिए। इस समय खिलाड़ियों के पास विकल्प है और मुझे हैरानी नहीं होगी कि भविष्य में इन्हें अनिवार्य बना दिया जाएंगा।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जसपाल राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार न मिलने पर चयन पैनल पर बरसे बिंद्रा