Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुनिया के सबसे तेज भागने वाले Usain Bolt बचपन से बनना चाहते थे तेज गेंदबाज

उसेन बोल्ट T20 World Cup 2024 के ambassador हैं

हमें फॉलो करें दुनिया के सबसे तेज भागने वाले Usain Bolt बचपन से बनना चाहते थे तेज गेंदबाज

WD Sports Desk

, गुरुवार, 16 मई 2024 (14:04 IST)
Usain Bolt T20 World Cup Fast Bowler : फर्राटा के शहंशाह उसेन बोल्ट को पिता से क्रिकेट का जुनून विरासत में मिला है लिहाजा उनके खून में है और उनका पसंदीदा प्रारूप टी20 है।
 
आठ ओलंपिक स्वर्ण जीत चुके बोल्ट जमैका में बचपन के दिनों में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। अगले महीने से होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के दूत बोल्ट (T20 World Cup ambassador Usain Bolt) का क्रिकेट से जुड़ने का सपना आखिर किसी रूप में साकार हुआ।
 
बोल्ट ने न्यूयॉर्क से पीटीआई को फोन पर दिए इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मैं क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे पिता क्रिकेट के शौकीन रहे हैं और आज भी हैं। यह मेरे खून में है। मैं क्रिकेट से दूत के रूप में जुड़ रहा हूं जो शानदार है। क्रिकेटर बनने का मेरा सपना तो पूरा नहीं हुआ लेकिन टी20 विश्व कप का दूत होना शानदार है।’’
 
अपने सात साल के कैरियर में 100 और 200 मीटर के विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। पिछले कुछ महीने संगीत और फुटबॉल का अपना शौक पूरा करने के लिए दुनिया घूमने वाले बोल्ट को टीवी पर क्रिकेट और आईपीएल (IPL) देखने का मौका नहीं मिला।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उतना क्रिकेट नहीं देख सका लेकिन जब भी मौका मिलता है, मैं टी20 मैच देखता हूं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा पसंदीदा प्रारूप है। इसमें आपको मजबूत, तेज और अच्छी रणनीति बनाने में माहिर होना पड़ता है। इसमें टेस्ट और वनडे दोनों का जादू देखने को मिलता है।’’
 
बोल्ट ने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज में टी20 और वनडे अभी भी लोकप्रिय है। लोगों को टेस्ट क्रिकेट उतना पसंद नहीं आता है। यह खेल की रफ्तार से जुड़ा है। आंद्रे रसेल जैसे बिग हिटर को देखने में मजा आता है। वेस्टइंडीज में टी20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय है।’’
 
बचपन के दिनों की क्रिकेट की उनकी यादों में वसीम अकरम (Wasim Akram) की इनस्विंग यॉर्कर भी शामिल है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ बचपन में वसीम अकरम मेरे फेवरिट थे। इनस्विंग यॉर्कर की वजह से। कर्टनी वॉल्श और कर्टली एम्बरोज भी थे। अपने पिता की तरह मैं वेस्टइंडीज का समर्थक था लेकिन मुझे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी पसंद हैं। वह और ब्रायन लारा (Brian Lara) मेरे बचपन की यादों का हिस्सा है।’’
 
बोल्ट का कहना है कि मौजूदा खिलाड़ियों में कोहली (Virat Kohli) निश्चित तौर पर सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई क्रिकेटर है जिसमें धावक (Sprinter) बनने की थोड़ी सी भी क्षमता है, तो बोल्ट में शोमैन सामने आया।
“हमारे बीच इस समय एक मज़ाक चल रहा है, मैं और क्रिस गेल (दोनों करीबी दोस्त हैं), उन्होंने कहा कि वास्तव में वह मुझे 100 मीटर से अधिक में हरा सकते हैं। हम एक दौड़ लगाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है (हँसते हुए)।
 
"जब गति की बात आती है तो मैं सर्वश्रेष्ठ हूं, मुझे नहीं लगता कि अभी कोई क्रिकेटर है जो मुझे चुनौती दे सकता है (हंसते हुए)," बोल्ट ने कहा, जो निकट भविष्य में भारत लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। (भाषा)



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ प्रदर्शन ले जा रहा है उन्हें भारतीय टीम के करीब