हैदराबाद। अजय कुमार रेड्डी (109) के शानदार शतक से गत चैंपियन भारत ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए नेपाल को बुधवार 152 रन से पीटकर दृष्टिबाधित ट्वंटी-20 विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी आठवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
भारत ने 20 ओवर में एक विकेट पर 289 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद नेपाल को पांच विकेट पर 137 रन ही बनाने दिए। ओपनर अजय ने 50 गेंदों पर 109 रन में 17 चौके लगाए और वह रिटायर्ड हर्ट हुए। अजय के अलावा दुर्गा राव ने 33 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 53 रन और वेंकटेश्वरा राव डी ने 33 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली।
नेपाल की ओर से 10 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की लेकिन सफलता किसी के हाथ नहीं लगी। अजय और दुर्गा रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि प्रेम कुमार दो रन बनाकर रन आउट हुए।
नेपाल के लिए रमेश बहादुर बनिया ने 35, पदम बहादुर ने 28 और विक्रम बहादुर राणा ने 24 रन बनाए। अजय ने 28 रन पर एक विकेट और जाफर इकबाल ने 42 रन पर एक विकेट लिया।
दिन के अन्य मैचों में श्रीलंका ने बांग्लादेश को छह विकेट से, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 182 रन से और दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया। (वार्ता)