Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुक ने कहा, हमारे अनुभवहीन स्पिनरों ने शानदार काम किया

हमें फॉलो करें कुक ने कहा, हमारे अनुभवहीन स्पिनरों ने शानदार काम किया
, बुधवार, 16 नवंबर 2016 (21:49 IST)
विशाखापट्‍टनम। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को भरोसा है कि उनकी टीम के ‘अनुभवहीन’ स्पिनर गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भी भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को परेशान करना जारी रखेंगे। पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक के मार्गदर्शन में मोईन अली, आदिल राशिद और जफर अंसारी की इंग्लैंड की स्पिन तिकड़ी ने राजकोट में ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में भारतीय समकक्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड के कप्तान ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, अगर हम राजकोट जैसे स्तर को बरकरार रखते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं कि हम अपने स्पिनरों से भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में नहीं डाल सके। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से हम जीत दर्ज नहीं कर पाए लेकिन दूसरे टेस्ट में हम 0-0 से नई शुरूआत करेंगे। और हम यहां भारत को कड़ी चुनौती देने आए हैं। 
 
अपनी स्पिन तिकड़ी की तारीफ करते हुए कुक ने कहा, तीन स्पिनरों के समूह के रूप में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। सभी ने योगदान दिया और बांग्लादेश की तुलना में बड़ा कदम आगे बढ़ाया। इन तीन स्पिनरों के अलावा स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स जैसे तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।
 
कुक ने कहा, यह शानदार है कि तेज गेंदबाजी में भी संतुलन है। इन हालात में छह गेंदबाज कप्तान के रूप में मुझे काफी संतुलन देते हैं। अगर कुछ ओवर खराब रहते हैं तो हम गेंदबाज को बदल सकते हैं। हम चार गेंदबाजों पर निर्भर नहीं हैं। सभी खिलाड़ी योगदान दे रहे हैं और चुनौती इसे दोहराना है। दो हफ्ते पहले इसी मैदान पर एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड की टीम 79 रन पर ढेर हो गई थी जिसमें स्पिनरों का दबदबा रहा था।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आंकड़ों के आधार पर सभी हमें कह रहे हैं कि खेल आगे बढ़ने के साथ पिच और अधिक स्पिन लेगी इसलिए टास महत्वपूर्ण है लेकिन यह किसी चीज की गारंटी नहीं है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कंधे की चोट से उबरने के बाद चयन के लिए उपलब्ध हैं लेकिन ऐसी संभावना नहीं दिखती कि उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।
 
क्रिस वोक्स को हल्की चोट है लेकिन कुक ने कहा कि अधिक दिक्कत नहीं है जिसका मतलब है कि एंडरसन को इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, जिमी उबर चुका है और नेट पर उसने शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन किया है। पिछली बार मैच में उसने अगस्त में गेंदबाजी की थी। हमें क्या करना है इसे लेकर फिलहाल हम विचार कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय बैडमिंटन टीम के मैनेजर को चीन का 'वीजा' नहीं मिला