Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अश्विन ने नंबर एक स्थान गंवाया, एंडरसन चोटी पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अश्विन ने नंबर एक स्थान गंवाया, एंडरसन चोटी पर
, मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (00:14 IST)
दुबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपदस्थ कर ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की तीसरे टेस्ट की जीत में दोनों पारियों में कुल चार विकेट हासिल किए। 
एंडरसन को इस प्रदर्शन से छ: रैंकिंग अंक मिले और वे 881 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजों में नंबर वन बन गए। अश्विन 869 अंकों के साथ अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 854 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
 
श्रीलंका के लेफ्टआर्म स्पिनर रंगना हेरात एक स्थान के सुधार के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल दस विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा 11 स्थान की छलांग के साथ 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ दूसरे टेस्ट में अपनी टीम की हार के बावजूद बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक बने हुए हैं। इंग्लैंड के जो रूट दूसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर हैं। भारत के अजिंक्या रहाणे संयुक्त 11वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं। अश्विन ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर बने हुए हैं। (वार्ता)
 
 
 
दीपा के कोच ने कहा- 'अब रातों की नींद उड़ गई है'
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक के व्यक्तिगत वोल्ट फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की एकमात्र महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर के कोच बिशेश्वर नंदी का कहना है कि फाइनल में पहुंचने के बाद अब हमारी रातों की नींद उड़ गई है।
 
नंदी ने कहा कि मैं काफी दबाव में हूं। सभी भारतीय चाहते हैं कि दीपा स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाए। मुझे लगता है कि करोड़ों भारतीय हमसे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हम स्वर्ण जीते, लेकिन वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यहां दीपा के लिए पदक लाना कितना मुश्किल है।
 
दीपा ने इस वर्ष अप्रैल में रियो में वोल्ट में स्वर्ण पदक जीता था इसलिए सभी देशवासी यह चाहते हैं कि वह पदक जीतकर ही देश लौटे। दीपा ने गत वर्ष ग्लास्गो वर्ल्ड चैंपियनशिप में सभी प्रतिभागियों के बीच सबसे कठिन स्तर (4.000) वाला वॉल्ट करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था और रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
 
दीपा को अब 14 अगस्त को होने वाले फाइनल राउंड में काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि इसमें केवल शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच ही पदक के लिए मुकाबला होगा। कोच ने कहा कि दीपा के इस प्रदर्शन ने मेरी रातों की नींद छिन ली है क्योंकि 0.001 के अंतर से भी पदक हमारे हाथ से निकल सकता है। भारतीयों की हमसे काफी उम्मीदें बढ़ गई है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हम कैसे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपा करमाकर के गृह राज्य त्रिपुरा में मना जश्न