Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मयंक ने 77 गेंदों पर ठोंके 34 छक्के, 14 चौके

Advertiesment
हमें फॉलो करें मयंक ने 77 गेंदों पर ठोंके 34 छक्के, 14 चौके
नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (21:44 IST)
नई दिल्ली। मयंक रावत ने राजधानी में एक स्कूली टूर्नामेंट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77  गेंदों में 34 छक्के और 14 चौके उड़ाते हुए नाबाद 279 रन ठोंक डाले। 
मयंक रावत ने यहां 26 वें राधाकिशन संजय अंतर स्कूल ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नाबाद 279 रन  की आतिशी पारी खेली, जिसकी बदौलत बाल भवन स्कूल द्वारिका ने 20 ओवर में एक विकेट पर 350  रन का विशाल स्कोर बनाया। 
 
इसके जवाब में भारतीय विद्या भवन की टीम 19.2 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। बाल भवन  स्कूल ने यह मुकाबला 208 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश लड़खड़ाया