Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत क्रिकेट को लेकर कर रहा राजनीति : शहरयार

हमें फॉलो करें भारत क्रिकेट को लेकर कर रहा राजनीति : शहरयार
, गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (18:12 IST)
कराची। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से लगातार क्रिकेट खेलने के लिए गुहार लगाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने भारत पर क्रिकेट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
शहरयार ने साथ ही कहा है कि पाकिस्तान पड़ोसी देश के साथ क्रिकेट खेलने के लिए भीख नहीं मांग रहा है। पाकिस्तान लगातार मांग कर रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 2015 से 2023 तक 6 क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए किए गए करार का सम्मान करना चाहिए, हालांकि सीमा पर दोनों देशों के बीच चरम पर पहुंच चुके तनाव के बीच भारतीय बोर्ड पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर तैयार नहीं है।
 
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार शहरयार ने अपनी संसद में भी इस मुद्दे को उठाया और कहा कि वे एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आगामी बैठक में इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे। पीसीबी प्रमुख ने अखबार से कहा कि दोनों देशों ने 2014 में 1 एमओयू पर हस्ताक्षर किया था और इसलिए हमें द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले को एसीसी की अगली बैठक में जरूर उठाएगा। हमने अपने वकीलों से भी इस बाबत बातचीत कर ली है। एसीसी की बैठक विकास के मुद्दे पर होनी है लेकिन इससे इतर हम भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बात करेंगे। एसीसी की बैठक कोलंबो में 17 दिसंबर को होनी है जिसकी अध्यक्षता शहरयार को करनी है। इसके अलावा पीसीबी के मुख्य कार्यकारी नजम सेठी और सुभान अहमद भी इसमें हिस्सा लेंगे।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 मुंबई हमलों के बाद से क्रिकेट संबंध काफी प्रभावित हुए हैं, हालांकि पाकिस्तान ने सीमित ओवर सीरीज के लिए दिसंबर 2012 में भारत का दौरा किया था लेकिन दोनों देशों के बीच 2007 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला गया है। हाल ही में भारतीय बोर्ड ने पाकिस्तान की महिला टीम के साथ भी 3 मैचों की सीरीज रद्द कर दी थी जिसके बाद आईसीसी ने भारतीय महिला टीम के 6 अंक काट लिए थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिदान के बेटे ने पहले मैच में ही गोल किया