Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कप्तान धोनी की अगुवाई में CSK की टीम गई मुंबई, खेलेगी 5 IPL मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें कप्तान धोनी की अगुवाई में CSK की टीम गई मुंबई, खेलेगी 5 IPL मैच
, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (17:56 IST)
तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) गुरुवार को अपनी तैयारियों को बरकरार रखने के लिए मुंबई रवाना हो गई। गौरतलब है कि आईपीएल 2021 अगले महीने से 9 अप्रैल को शुरु हो रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स अगले एक महीने तक मुंबई में रहेगी। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स अपने पहले पांच मैच मुंबई में खेलेगी, क्रमश इन तारीखों के दिन चेन्नई का मुकाबला इन टीमों से होगा-  दिल्ली कैपिटल्स (10 अप्रैल), पंजाब किंग्स (16 अप्रैल), राजस्थान रॉयल्स (19 अप्रैल), कोलकाता नाइट राइडर्स (21 अप्रैल) और रॉयल चैलेंजर्स, बैंगलोर (25 अप्रैल)। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सभी लीग मैच दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में खेले जाएंगे।
 
IPL-14 के सभी मैच तथस्थ मैदान पर खेले जाएंगे, प्लेऑफ़ से लेकर फाइनल तक के मुकाबले अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 से 30 मई के बीच में खेले जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपनी प्री-सीजन की तैयारी एम एस धोनी की अगुवाई में आठ मार्च से चेन्नई के चेपॉक में शुरू हुए शिविर से कर दी थी। 
 
एक प्रेस विज्ञप्ति में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ''खिलाड़ियों ने महसूस किया कि 15 दिन का लंबा शिविर बहुत फायदेमंद रहा है। हमारे पास अब भी चार-पाँच दिन हैं ओपन नेट्स के लिए। ''
 
यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के आखिरी तीन मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मैचों में 6 जीत अर्जित कर सातवां स्थान पाया था और अंतिम स्थान पर आने से बच गई थी।
 
कप्तान धोनी के प्रतिबद्धता और ध्यान की तारीफ करते हुए सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा,''पिछले सीजन के बाद, धोनी ने हमें बताया वह आईपीएल 2021की तैयारी के लिए मार्च में चेन्नई पहुंचेंगे और वह पहुंच गए। वह अपने शब्दों के पक्के हैं।''
 
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। 11 में से 10 बार टीम प्लेऑफ में जा चुकी है। कुल 8 बार टीम फाइनल खेल चुकी है जिसमें से 3 बार टीम आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर पायी है।
 
चेन्नई सुपर किंग्स के एस विश्वनाथन ने कहा कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि टीम इस बार अच्छा करेगी, न केवल टीम की तैयारियां अच्छी है बल्कि नए खिलाड़ी भी फ्रैंचाइजी से जुड़े हैं।
 
गौरतलब है कि 18 फरवरी को हुई आईपीएल 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा था। हरफनमौला ऑफ स्पिन गेंदबाज मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम और बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा से चेन्नई को इस बार काफी उम्मीदें रहेंगी। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसकी नजर लगी धवन और कोहली को, 2 साल से नहीं आया वनडे शतक