Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेल स्टेन ने घर में घुसने के तीन प्रयासों पर कहा, मेरी मां बेहद डर गई थीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dale Steyn
, गुरुवार, 11 जून 2020 (21:40 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के बीच शुक्रवार से तीन बार उनके घर में जबर्दस्ती घुसने का प्रयास किया गया और इस तरह की एक घटना ने उनकी मां को बेहद डरा दिया है। स्टेन ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘शुक्रवार से घर में जबर्दस्ती घुसने के तीन प्रयास किए गए। कल उन्होंने मेरे दोस्त की कार तोड़ दी और आज मेरी मां बेहद डर गई जो घर में अकेली थीं।’ 
 
दक्षिण अफ्रीका में एक जून से तीसरे चरण के लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। स्टेन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 93 टेस्ट में 22.95 के औसत से 439 विकेट चटकाए हैं। स्टेन ने एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 196 और 64 विकेट हासिल किए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जर्मन फुटबॉल ने पाबंदियों में छूट की ओर पहला कदम बढ़ाया