Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के चयन में हुई यह चूक, पूर्व पाक स्पिनर ने बताई गलती

हमें फॉलो करें WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के चयन में हुई यह चूक, पूर्व पाक स्पिनर ने बताई गलती
, मंगलवार, 11 मई 2021 (20:33 IST)
नई दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को लगता है कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये कलाई के स्पिनर का चयन नहीं करके गलती की है तथा राहुल चाहर उनके आक्रमण में नये आयाम जोड़ सकता था।
 
पिछले सप्ताह भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल और चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम घोषित की थी।
 
कनेरिया ने कराची से पीटीआई से कहा, ‘‘भारत ने मजबूत टीम का चयन किया है। कुल मिलाकर उनकी टीम अच्छी है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने कलाई के स्पिनर का चयन नहीं किया है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में उंगलियों के स्पिनर हैं लेकिन उनके पास कलाई का स्पिनर - दायें हाथ का लेग स्पिनर नहीं है। ’’इंग्लिश काउंटी एसेक्स की तरफ से खेल चुके कनेरिया ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियां लेग स्पिनरों के अनुकूल होती हैं।उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इंग्लैंड में खेलते हो तो वहां काफी नमी रहती है। मुझे वहां खेलने का काफी अनुभव है। मैंने विभिन्न परिस्थितियों में आठ साल काउंटी क्रिकेट खेला है। ’’
 
कनेरिया ने कहा, ‘‘जब सत्र शुरू होता है तो काउंटी मैच होते हैं। विकेट पर धूप लगती है लेकिन नमी बनी रहती है। जहां भी सीमर के लिये अनुकूल परिस्थितियां होती है वहां लेग स्पिनर भी उपयोगी होता है और इसलिए जब मैं काउंटी क्रिकेट खेलता था तो वहां सफल रहा। इसलिये यह थोड़ा चिंता का विषय है कि भारतीय टीम में कोई लेग स्पिनर नहीं है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘उंगलियों का स्पिनर अंकुश लगा सकता है लेकिन उंगलियों का स्पिनर और कलाई का स्पिनर होने से टीम पर प्रभाव छोड़ा जा सकता है। ’’
 
पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर कनेरिया ने कहा कि राहुल चाहर भारतीय टीम के लिये उपयोगी साबित हो सकते थे।उन्होंने कहा, ‘‘राहुल चाहर के कद और गेंदबाजी करने के तरीके को देखते हुए उसे टीम में होना चाहिए था। न्यूजीलैंड के पास ईश सोढ़ी के रूप में लंबे कद का लेग स्पिनर है और विराट कोहली हमेशा लेग स्पिनर के सामने संघर्ष करता है जैसे कि हमने एडम जंपा के मामले में देखा। ’’
 
कनेरिया ने कहा,‘‘ इसलिए मुझे लगता कि यदि लेग स्पिनर के लिये जगह है तो फिर मुंबई इंडियन्स और भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले चाहर उपयोगी साबित हो सकते थे क्योंकि वह गुगली, फ्लिपर और लेग स्पिन करता है। ’’ 

न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल के खिलाफ चुनी गई एक मजबूत भारतीय टीम : पार्थिव पटेल
 
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि यह सच में मजबूत टीम है और भारत और न्यूजीलैंड की टीम की तुलना में सभी पक्षों को कवर किया गया है।
webdunia
पार्थिव ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में टीम के बारे में बात करते हुए कहा,“ आप तेज गेंदबाजों की बात करें तो हमें जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी मिले हैं और अगर इनमें से कोई दो फिट नहीं होते हैं तो मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का भी विकल्प उपलब्ध है। टीम में काफी गहराई है। अगर हम बल्लेबाजों के बारे में बात करें तो हमारे पास रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का उचित दल है जो इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ”
 
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “ इन सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं और टीम के पास लोकेश राहुल के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी है। अक्षर पटेल भी टीम मौजूद हैं, जो शायद इंग्लैंड के खिलाफ काफी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे। वह रवींद्र जडेजा की जगह पर टीम में आए थे और कभी भी टीम में जडेजा की कमी नहीं खलने दी और अब रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी होगी, इसलिए मुझे लगता है कि यह टीम सच में मजबूत है। ”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगवाया पहला वैक्सीन, किया फोटो ट्वीट