Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया
, बुधवार, 20 मार्च 2019 (12:22 IST)
केपटाउन। डेविड मिलर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बेहद रोमांचक पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। 
 
 
मिलर ने विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए एक कैच लपका और एक स्टम्पिंग की। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी। 
 
इसके बाद मिलर ने 23 गेंद में 41 रन बनाए लेकिन दक्षिण अफ्रीका का निचला क्रम चरमरा गया और उसने आठ विकेट धड़ाधड़ गंवा दिए। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा। 
 
सुपर ओवर में मिलर ने 13 रन बनाए जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े। यह ओवर लसिथ मलिंगा ने डाला था। श्रीलंकाई टीम इमरान ताहिर के ओवर में पांच रन ही बना सकी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोनाल्डो यूरो क्वालीफायर्स के लिए पुर्तागाल की टीम से जुड़े