Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वॉर्नर का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें वॉर्नर का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
सिडनी , रविवार, 22 जनवरी 2017 (23:31 IST)
सिडनी। ओपनर डेविड वॉर्नर (130) के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चौथे वनडे में रविवार को 86 रन से रौंदकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 353 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को 43.5 ओवर में 267 रन पर निपटा दिया। पाकिस्तान को इस तरह ऑस्ट्रेलिया दौरे में 6ठी हार का सामना करना पड़ा। 
 
30 वर्षीय वॉर्नर ने 119 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 130 रनों की तूफानी पारी खेली। वॉर्नर का यह 12वां वनडे शतक था। ट्रेविस हेड ने 51 और ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल ने 78 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की पारी में जोश हैजलवुड और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट झटके। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

30 साल में पहली बार ईडन पर इंग्लैंड ने जीता वनडे मैच