Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवा ओपनर से खुश तो सीनियर ओपनर से क्यों निराश है डेविड वॉर्नर?

कोंस्टास की तरह आक्रामक मानसिकता से खेलें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा वॉर्नर ने

हमें फॉलो करें david warner

WD Sports Desk

, मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (16:33 IST)
AUSvsINDयुवा सैम कोंस्टास की तारीफ करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों से फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उसी की तरह आक्रामक मानसिकता के साथ उतरने का अनुरोध किया।उन्नीस वर्ष के कोंस्टास ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 65 गेंद में 60 रन बनाये। आस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 184 रन से जीता।

वॉर्नर ने AAP से कहा ,‘‘ यह बहुत खास था । लोग उसकी आलोचना भी करेंगे।लेकिन यह उसका स्वाभाविक खेल है और वह ऐसे ही खेलेगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ आपको यह करना ही होगा। उन्होंने दूसरी पारी में बुमराह के लिये थर्डमैन और फाइन लेग पर फील्डर लगाया था। उसके लिये यह टेस्ट अच्छा अनुभव रहा।’’

कोंस्टास ने प्रधानमंत्री एकादश के लिये खेलते हुए भारत के खिलाफ 97 गेंद में 107 रन बनाये थे और एमसीजी पर भारत ए के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेली थी।

वॉर्नर ने कहा ,‘‘ प्रधानमंत्री एकादश के लिये उसकी पारी ने साबित कर दिया था कि वह प्रतिभाशाली ही नहीं, बहादुर भी है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ वह शीर्षक्रम में इतना बेखौफ खेल रहा था। जो खिलाड़ी 50 टेस्ट खेल चुके हैं, उन्हें भी ऐसे साहसिक बल्लेबाजी करनी चाहिये थी। उन्हेंभी क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने चाहिये थे।’’
webdunia

इस श्रृंखला में 30 विकेट ले चुके बुमराह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ आप यही उम्मीद करेंगे कि आखिरी टेस्ट में वह इसी लय में नहीं रहे ।वह जीनियस है। उसका रिकॉर्ड शानदार है।उस पर दबाव बनाना बहुत कठिन है। ‘उज्जी’ (उस्मान ख्वाजा) पहले स्पैल में उसकी दो गेंद खेल सका । बल्लेबाजों को उसके सामने किस्मत की भी जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह खुशकिस्मत रहा कि अर्धशतक बनाया। उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में भी वह इस तरह से खेलेगा क्योंकि सिडनी में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kho Kho World Cup का आया शेड्यूल, भारत का पहला मुकाबला इस पड़ोसी देश से