Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए डेविड वॉर्नर, ओपनर बर्न्स हुए बाहर

हमें फॉलो करें आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए डेविड वॉर्नर, ओपनर बर्न्स हुए बाहर
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (15:19 IST)
मेलबोर्न:चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सात जनवरी से सिडनी में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट और 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिए गए हैं जबकि जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम में विल पुकोवस्की और सीन एबोट को भी शामिल किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी सिडनी टेस्ट की तैयारी के लिए गुरूवार शाम मेलबोर्न में टीम के साथ जुड़ेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एडिलेड में पहला दिन रात्रि टेस्ट आठ विकेट से जीत लिया था जबकि भारत ने मेलबोर्न में दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
 
वॉर्नर चोट के कारण पहले दो टेस्टों से बाहर रहे थे लेकिन अब वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने की तरफ अग्रसर हैं। मेलबोर्न में दूसरे टेस्ट से पहले कोच जस्टिन लेंगर ने वार्नर के मूवमेंट को लेकर कुछ आशंका जाहिर की थी लेकिन वार्नर अब फिट हैं और वह सात जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट में एकादश में अपना स्थान लेंगे।
 
चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा कि डेविड अच्छी प्रगति कर रहे हैं। सिडनी में मैच शुरू होने में अभी सात दिन बाकी हैं और उन्हें सिडनी में खेलने का पूरा मौका दिया जाएगा। होंस ने इस बात पर निराशा जताई कि बर्न्स का पहले दो टेस्टों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा। बर्न्स को टीम से रिलीज कर दिया गया है और अब वह बिग बैश लीग के लिए ब्रिस्बेन हीट टीम में लौटेंगे।
 
वॉर्नर की वापसी के अलावा 18 सदस्यीय टीम में विल पुकोवस्की और सीन एबोट को भी शामिल किया गया है। पुकोवस्की एडिलेड में टेस्ट पदार्पण करने के दावेदार थे लेकिन अभ्यास मैच में सिर में चोट लगने के कारण वह कन्कशन के शिकार हो गए और उन्हें दोनों टेस्टों में बाहर रहना पड़ा। होंस ने बताया कि विल में कन्कशन के कोई लक्षण नहीं हैं जबकि सीन भी मांसपेशियों के खिंचाव से उबर चुके हैं और तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। विल चयन के लिए फिट हैं और उन्हें प्ले प्रोटोकॉल को पूरा करना होगा।
 
होंस ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दो और तीन जनवरी को मेलबोर्न में अभ्यास करेगी और चार जनवरी को सिडनी रवाना होगी।
 
टीम: टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबोट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हैड, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पेटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीवन स्मिथ, माइकल स्टार्क, माइकल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 101 रनों से हराया