Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कप्तान रहाणे ने पहला टेस्ट खेल चुके गिल और सिराज की करी जमकर तारीफ

हमें फॉलो करें कप्तान रहाणे ने पहला टेस्ट खेल चुके गिल और सिराज की करी जमकर तारीफ
, मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (22:46 IST)
मेलबर्न: भारत को दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से शानदार जीत दिलाने वाले कप्तान अजिंक्या रहाणे ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।
 
रहाणे ने चौथे दिन मैच जीतने और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के बाद कहा कि मुझे अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने शानदार वापसी कर टीम को बराबरी दिलाई। मैं इस टेस्ट में पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को भी श्रेय देता हूं जिन्होंने वाकई लाजवाब प्रदर्शन किया। एडिलेड की हार के बाद जिस तरह खिलाड़ियों ने मेलबोर्न में वापसी की वह वाकई काबिले तारीफ़ है।
 
कप्तान ने कहा कि दूसरी पारी में चोटिल हो जाने के कारण उमेश यादव ने लगभग गेंदबाजी नहीं की। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों का साहस प्रशंसनीय है। पांच गेंदबाजों को खेलने की रणनीति ने हमारे लिए काम किया। हम एक आलराउंडर के बारे में सोच रहे थे और रवींद्र जडेजा शानदार रहे। शुभमन की जितनी तारीफ की जाए कम है। हम सभी उनके प्रथम श्रेणी करियर के बारे में जानते हैं और इस मैच में उन्होंने दिखाया कि वह ऊंचे दर्जे की क्रिकेट में शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं।
 
रहाणे ने कहा कि सिराज ने भी दिखाया कि वह अनुशासन के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। किसी पदार्पण कर रहे खिलाड़ी के लिए अनुशासन के साथ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन ऐसी स्थिति में ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव काम आता है। हमारे बीच यही चर्चा थी कि सभी को मैदान में प्रतिबद्धता दिखानी है और सभी ने यह काम बखूबी किया। एडिलेड में तीसरे दिन एक घंटे ने हमसे मैच छीन लिया था लेकिन हमने उस हार से बहुत कुछ सीखा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टिम साउदी बने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज