Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया का लकी चार्म, मेलबर्न का मैदान

हमें फॉलो करें टीम इंडिया का लकी चार्म, मेलबर्न का मैदान
, मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (16:33 IST)
मेलबर्न: टीम इंडिया ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज की ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न भारत के लिए विदेशी जमीन पर सबसे सफल मैदान बन गया।
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में मंगलवार को आठ विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। मेलबोर्न में इस तरह भारत ने अपनी चौथी जीत हासिल की और विदेशी जमीन पर मेलबोर्न भारत के लिए सबसे सफल मैदान बन गया। 
 
भारत की ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 14 टेस्टों में यह चौथी जीत है। भारत ने वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में 13 टेस्टों में तीन टेस्ट, किंग्स्टन के सबीना पार्क में 13 टेस्टों में तीन टेस्ट और श्रीलंका के कोलंबो सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में नौ टेस्टों में तीन टेस्ट जीते हैं। 
 
दिलचस्प बात यह है कि भारत ने 2018 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट को 137 रन से जीता था। दूसरे शब्दों में भारत ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में पटखनी दी है और दोनों ही मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट हैं।भारत ने जनवरी 1978 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबोर्न मैदान पर 222 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच फरवरी 1981 में मेलबोर्न में खेला गया मुकाबला भारत ने 59 रन से जीता था। 
 
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे भी आज तक कप्तान के रूप में कोई भी टेस्ट नहीं हारे हैं। कुल तीन मैच में उन्होंने टीम इंडिया को विजयी बनाया गया है जिसमें से दो मैच तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले गए हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट कप्तानी में धोनी के इस रिकॉर्ड की रहाणे ने बराबरी की