Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेविड वॉर्नर अगले साल ले सकते हैं क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास

हमें फॉलो करें डेविड वॉर्नर अगले साल ले सकते हैं क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास
, सोमवार, 14 नवंबर 2022 (14:52 IST)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अगले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूपों में खेलना जारी रख सकते हैं।वॉर्नर ने यह टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्वकप से पहले दौर में ही बाहर हो जाने के बाद की।

वॉर्नर ने एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ टेस्ट क्रिकेट संभवत: वह पहला प्रारूप होगा जिसे मैं छोड़ सकता हूं। संभवत: टेस्ट क्रिकेट में यह मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘क्योंकि इसी तरह से चीजें आगे बढ़ पाएंगी। टी20 विश्व कप 2024 में होगा जबकि अगले साल वनडे विश्वकप होना है।’’

इस 36 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 46.52 की औसत से 7817 रन बनाए हैं इसमें 24 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने 138 वनडे (44.60 के औसत से 5799 रन) और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (32.88 के औसत से 2894 रन) भी खेले हैं।ऑस्ट्रेलिया का 2023 का टेस्ट क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें भारत में फरवरी-मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड में 16 जून से 31 जुलाई के बीच होने वाली एशेज श्रृंखला भी शामिल है।

भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाएगा जबकि टी20 विश्वकप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। वॉर्नर ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह इन दोनों प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन मुझे सीमित ओवरों की क्रिकेट काफी पसंद है। यह शानदार है। मुझे टी20 क्रिकेट में खेलना पसंद है और मैं 2024 के विश्वकप में खेलना चाहता हूं।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

296 रन और 189 का स्ट्राइक रेट! विराट और सूर्या की जोड़ी हुई T20 World Cup टीम में शामिल