Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोटिल डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें चोटिल डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर
, बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (11:23 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर ने कहा कि वे टेस्ट क्रिकेट में 100 फीसदी फिट होकर ही उतरना चाहते हैं और उनका लक्ष्य मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट है।

उन्होंने कहा, अब चोट पहले से बेहतर है, लेकिन मैं अपनी तसल्ली के लिए सौ प्रतिशत फिट होकर ही उतरना चाहता हूं, ताकि विकेटों के बीच दौड़ और क्षेत्ररक्षण अपेक्षा के अनुरूप रहे। उन्होंने कहा, अभी मैं उस स्तर पर नहीं हूं। अगले दस दिन में काफी फर्क आ जाएगा।

वॉर्नर को दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी और वे कैनबरा में तीसरा वनडे तथा तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सके थे। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, उम्मीद है कि वह मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। मुझे उन पर पूरा भरोसा है।

वॉर्नर के नहीं खेलने से पारी की शुरुआत को लेकर चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ़ जाएगा। विल पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर में चोट लगी है। दूसरे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स खराब फार्म में हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किरण मोरे का बेबाक बयान, कहा- एमएस धोनी के बिना टीम इंडिया के ये 2 स्पिनर्स वैसे नहीं