Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 पारियों में 26 रन, अब कोहनी की चोट से हुए डेविड वॉर्नर सीरीज से बाहर

किसी बुरे सपने की तरह रही कंगारू ओपनर के लिए यह श्रंखला

हमें फॉलो करें 3 पारियों में 26 रन, अब कोहनी की चोट से हुए डेविड वॉर्नर सीरीज से बाहर
, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (13:38 IST)
नई दिल्ली:  कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर भारत के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इलाज के लिये वह सिडनी जाएंगे और मार्च के अंत में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उनके भारत लौटने की उम्मीद है।
 
दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर की बायीं कोहनी में लगी थी। एक्स रे रिपोर्ट में कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुयी है। कोहनी की चोट के दो ओवर बाद ही उनके हेलमेट में एक गेंद लगी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गये थे।
 
टीम प्रबंधन के अनुसार शुरू में ऐसा लगा था कि वार्नर की कोहनी में लगी चोट मामूली है और वह भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट खेल सकते हैं मगर चिकित्सकों ने उन्हे अनफिट करार दिया गया है। सोमवार रात तक वार्नर तीसरा टेस्ट खेलने के लिये खुद को तैयार कर रहे थे लेकिन असहनीय दर्द और परीक्षण के बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर मैच के लिये खारिज कर दिया गया जिसके बाद वे अपने परिवार के साथ घर लौट जाएंगे।
 
 
 
टीम में वार्नर का स्थान ट्रैविस हेड ले सकते है। हेड 2018 में वोरसेस्टरशायर के लिए एक काउंटी चैंपियनशिप मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होने सिर्फ दो बार ओपनिंग की है। उधर, कैमरून ग्रीन के इंदौर में खेलने की पूरी संभावना है वहीं दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों की तीसरे टेस्ट में छुट्टी हो सकती है।
 
ऑस्ट्रेलिया पहले ही जोश हेजलवुड को दौरे से बाहर कर चुका है मगर तीसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क की फिट होने के बाद वापसी लगभग तय है। हालांकि पहली बार पिता बन रहे मिचेल स्वेपसन भी स्वदेश लौट जायेंगे। कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद स्वदेश चले गए थे लेकिन वर्तमान में वह इस सप्ताह बाद में लौटने वाले हैं और उनके इंदौर में खेलने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट के लिए स्वदेश लौटने को इच्छुक कुछ टीम सदस्यों को रिलीज कर सकता है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सिर्फ मुस्लिम समाज की महिला खिलाड़ी ही नहीं झेलती भेदभाव', सानिया मिर्जा ने दिया इंटरव्यू