Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डे-नाइट टेस्ट के लिए BCCI ने एसजी से 72 गुलाबी गेंदें मंगवाई

हमें फॉलो करें डे-नाइट टेस्ट के लिए BCCI ने एसजी से 72 गुलाबी गेंदें मंगवाई
, बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (21:50 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने एसजी से अगले सप्ताह 72 गुलाबी गेंदें मंगवाई है जो 22 नवंबर से ईडन गार्डन पर होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में इस्तेमाल की जाएंगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी पुष्टि की है कि मंगलवार से होने वाले इस मैच में एसजी गुलाबी गेंदें इस्तेमाल की जाएंगी।
 
दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए फिट गेंदें देना बड़ी चुनौती है। एसजी गुलाबी गेंद का अभी प्रतिस्पर्धी मैच में इस्तेमाल नहीं किया गया है। दुलीप ट्रॉफी कूकाबूरा गुलाबी गेंद से लगातार तीन सत्र खेली गई। इसके बाद बीसीसीआई ने पिछले साल लाल गेंद का रूख किया।
 
कंपनी के विक्रय और विपणन निदेशक पारस आनंद ने कहा, बीसीसीआई ने 6 दर्जन गुलाबी गेंद मंगवाई है जो हम अगले सप्ताह तक दे देंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में आपने देखा कि हमारी लाल एसजी गेंद में काफी सुधार आया है और हमने उतना ही रिसर्च गुलाबी गेंद पर भी किया है।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि गेंद में सुधार आया है लेकिन कहा कि इसे कम से कम 60 ओवर तक चलना चाहिए। लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद पर काफी धूल बैठती है और यह जल्दी मैली हो जाती है जिससे इसे देख पाना मुश्किल हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध के बाद बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन